GST लागू होने से व्यापारियों को अनावश्यक टैक्सों के बोझ से मिली मुक्ति : विजय सांपला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

GST लागू होने से व्यापारियों को अनावश्यक टैक्सों के बोझ से मिली मुक्ति : विजय सांपला

NULL

लुधियाना-होशियारपुर  : केंद्रीय राज्य मंत्री व पंजाब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री विजय सांपला ने गौशाला बाजार, कनक मंडी बाजार, खानपुरी गेट, प्रताप चौक, कश्मीरी बाजार के दुकानदारों की समस्याएं सुनी कश्मीरी बाजार दुकानदार संघ के प्रधान तेजिंदर ओहरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री विजय सांपला ने कहा कि सरकार ने जीएसटी लागू करके व्यापारियों को अनावश्यक टैक्सों के बोझ से मुक्ति दिलाई है अब जीएसटी की अधिकतम टैक्स स्लैब 28 प्रतिशत है जबकि पहले अप्रत्यक्ष रुप से कई प्रकार के टैक्स वसूल किए जाते थे जिसके अंतर्गत व्यापारियों को 42 त्न तक टैक्स देना पड़ता था उन्होंने कहा कि जो ईमानदारी से टैक्स देते हैं ।

उन्हें जीएसटी से घबराने की कोई जरूरत नहीं है और ना ही जीएसटी लगने से कोई महंगाई होने का खतरा है बल्कि इससे आम जनता को भी भारी फायदा होगा क्योंकि जीएसटी लगने के पश्चात कुछ लोगों द्वारा की जाने वाली आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी भी बंद हो जाएगी। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जीएसटी के रूप में केंद्र को मिलने वाले टैक्स का एक बड़ा हिस्सा राज्य सरकारों को जाएगा जिससे देश के प्रत्येक राज्य को विकास के लिए किसी भी प्रकार से धन का अभाव नहीं रहेगा। उन्होंने इस बात पर खुशी व्यक्ति की कि व्यापारियों और आम जनता ने जीएसटी को खुशी-खुशी स्वीकार कर भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

श्री सांपला ने कहा कि केंद्र सरकार लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए लगातार प्रयासरत है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आदमपुर हवाई अड्डा से 25 सितंबर को हवाई सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। जिसके लिए लगभग सभी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं उन्होंने कहा कि जब मैंने आदमपुर हवाई अड्डा का प्रस्ताव रखा था तो विपक्षी लोग मेरा मजाक उड़ा रहे थे। शायद उन्हें लग रहा था कि सांपला हवा में बातें कर रहे हैं इसलिए हवाई अड्डा बनना सापला की हवाई बातें सिद्ध होंगी, लेकिन श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में जहां पूरा देश विकास के रथ पर सवार है वहीं उन्होंने आदमपुर हवाई अड्डे को मंजूरी दे कर पंजाब के विकास और उद्योगों को प्रफुल्लित करने में महत्वपूर्ण कार्य किया है ।

उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों व्यापारियों और आम जनता की चिरकाल से मांग चली आ रही थी कि आदमपुर हवाई अड्डे से घरेलू उड़ानें शुरु की जाए जिसे मोदी सरकार ने मंज़ूरी देकर पूरा किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब और होशियारपुर के विकास के लिए मेरे द्वारा मात्र प्रयास किए जाते हैं लेकिन इसमें कामयाबी का श्रेय मेरे होशियारपुर लोक सभा क्षेत्र की जनता को जाता है जिन्होंने मुझे जिताकर उस महापंचायत में भेजा जहां में पंजाब के हित की बात पूरे जोर-शोर से रख पाता हूं। उन्होंने कहाकि मेरा आगे भी पूरा प्रयास रहेगा के केंद्र से जारी होने वाली योजनाओ का पंजाब को सबसे पहले लाभ मिले। इस मोके पर उनके साथ भाजपा जिला प्रधान डॉ रमन घई, जिला महासचिव गोपी चंद कपूर, भाजपा राष्ट्रीय प्रशिद सदस्य विजय अग्रवाल, पूर्व जिला प्रधान आनंदवीर सिंह, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य कमलजीत सेतीआ, युवा भाजपा नेता साहिल सांपला, आनंद अग्रवाल, पूर्व जिला महासचिव विजय सूद, श्री सांपला के निजी सचिव भारत भूषण वर्मा, मंडल अध्यक्ष अश्वनी ओहरी, बिंदु ऐरी सौरव भोपाल, पंडित राजन शर्मा आदि उपस्थित थे।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।