जीएसटी विभाग चैकिंग के नाम पर व्यापारियों को परेशान करना बंद करे -गुप्ता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जीएसटी विभाग चैकिंग के नाम पर व्यापारियों को परेशान करना बंद करे -गुप्ता

पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की बैठक यहां के जीसीएल क्लब में मंडलाध्यक्ष ओ.पी.गुप्ता की अध्यक्षता में बुलाई गई।

मंडी गोबिंदगढ़ : पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की बैठक यहां के जीसीएल क्लब में मंडलाध्यक्ष ओ.पी.गुप्ता की अध्यक्षता में बुलाई गई। बैठक दौरान व्यापारियों को व्यापार करने में आ रही परेशानियों की समीक्षा की गई और इसके हल के लिए पंजाब सरकार को भी आड़ें हाथों लिया गया। इस दौरान ओ.पी.गुप्ता ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार के संताप के बाद कांग्रेस भी व्यापारियों से वैसा ही बर्ताव कर रही है पंजाब मेें सिर्फ चेहरे बदले हैं जबकि हालात पहले वाले ही हैं।

ओ.पी.गुप्ता ने कहा कि बीते दिनों एक्साईज, जीएसटी विभाग तथा मोबाईल विंग के आला अधिकारियों ने अंडर वेल्यू के नाम पर दोराहा क्षेत्र में गोबिंदगढ़ के व्यापारियों के कई कंटेनर चैकिंग के नाम पर रोक लिए। जबकि ये कंटेनर सैंट्रल एक्साईज से पास होकर ही लुधियाना ड्राई पोर्ट से गोबिंदगढ़ की ओर आ रहे थे। जिन्हें रास्ते में रोककर खुलवाकर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। व्यापारियों ने इन कंटेनरों का लाखों रुपयों का टैक्स सैंट्रल एक्साईज को अदा किया हुआ था।

जीएसटी स्लैब में हो सकता है बदलाव

गुप्ता ने कई बड़े अफसरों के नाम लेकर कहा कि सेल टैक्स आला अधिकारी भी वहां मौजूद थे जिनके द्वारा इमानदारी से काम करने वाले लोहा व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है जिसे व्यापार मंडल हर्गिज बरर्दाश्त नहीं करेगा। आगामी 5 अगस्त को कपूरथला में पंजाब भर के व्यापारियों की बैठक बुलाई गई है जहां सरकार से पांच रुपए बिजली यूनिट देने तथा चैकिंग के नाम पर व्यापारियों को परेशान करने वाले अफसरों खिलाफ संघर्ष की तैयारी की जाएगी।

गुप्ता ने पंजाब सरकार तथा स्थानीय विधायक काका रणदीप सिंह को आड़े हाथों लेते कहा कि मंडी गोबिंदगढ़ में साल पहले उन्होंने पूरे शहर में बड़े-बड़े फलैक्स बोर्ड लगाकर सूबे भर में पांच रुपए प्रति यूनिट बिजली करने का ढिढोरा पीटा था और ये सरकार के चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल था किंतु सरकार बनने के डेढ़ साल बाद भी बिजली सस्ती नहीं हुई अकेला पंजाब राज्य ही ऐसा राज्य है जिसे सबसे अधिक महंगी बिजली मिल रही है। सरकार तथा इसके विधायकों ने लोगों से झूठे वायदे किए थे। किंतु व्यापारी वर्ग अब जाग चुका है। वह बहुत जल्द सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है। बहुत जल्द इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा।

बैठक में मंडल महा सचिव सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला, अशोक शर्मा कैशियर, दिनेश इस्पात ,मनदीप सिंह, टिंकू अतली, राजिंदर सिंह, जी.एस.कोहली, अरविंदर कांसल,बंटी गुप्ता,भूषण कुमार व भूपिंदर मिड्ढा समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।