लुधियाना : कांग्रेसी विधायक सुखपाल सिंह भुल्लर के करीबी और स्थानीय यूथ कांग्रेसी नेता सारज सिंह दासूवाल से करीब 5 करोड़ रुपए की हैरोइन पकड़े जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रधान और संसद मैंबर भगवंत मान ने कहा कि बेशक सरकार बदल गई है परंतु शासकों की सरप्रस्ती तले नशों का काला कारोबार बदस्तूर जारी है।
भगवंत मान ने आगे कहा कि अकाली-भाजपा के 10 सालों के शासन दौरान जाने-अनजाने जब भी कोई नशा तस्कर या सप्लायर पकड़ा जाता था तो उसका सत्तारूढ़ अकाली दल बादल के साथ सीधा सम्बन्ध होता था। उसी तरह 2 वर्षों से अगर कोई नशा तस्कर गिरफ्तार होता है तो उसके सम्बन्ध शासक कांग्रेसियों के साथ होता हैं। इससे साफ जाहिर है कि सरकारें ही नशा बिकवाती हैं, तभी तो सरेआम बिकता है।
भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से ही बोलती आई है कि शासकों की शामूलियत के इलावा राज्य में नशों का धंधा मुमकिन नहीं।
आज भी कारोबारी नहीं समझ सके हैं गब्बर सिंह टैक्स : राहुल गांधी
भगवंत मान ने पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़, मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रधान राहुल गांधी से मांग की है कि सुखपाल सिंह भुल्लर को तुरंत पार्टी से बर्खास्त किया जाए और इस मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष और समयबद्ध जांच करवाई जाए, जिससे नशा तस्करी की नीचे से लेकर ऊपर तक बनी चेन (कड़ी) का पर्दाफाश हो सके।
भगवंत मान ने कहा कि श्री गुटका साहिब जी की कसम खा कर 4 हफ्तों में पंजाब को नशा मुक्त करने का वायदा और दावा करने वाले मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह पंजाब को तो नशा मुक्त नहीं कर सके, कम से कम कांग्रेस पार्टी को ही नशा तस्करी से मुक्त करवा लें। मान ने कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा और विधायक कुलबीर सिंह जीरा को ताना मारते कहा कि अब वह सुखपाल सिंह भुल्लर के घर का घेराव क्यों नहीं करते।
भगवंत मान ने कहा कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान और मौजूदा राज्य सभा मैंबर शमशेर सिंह दूल्लो ने बीते दिन खन्ना में साफ-साफ कहा है कि पंजाब में नशा खत्म नहीं हुआ, बल्कि नशे में बढ़ौतरी हुई है। दूल्लो ने आप के दोषों को दोहराते हुए यह भी कहा कि सरकार छोटे-मोटे नशा तस्करों को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपाती रहती है परंतु नशा तस्करी के बड़े मगरमच्छों को हाथ नहीं डालती।
– रीना अरोड़ा