बाजे-गाजे के साथ जा रही थी बारात तो अज्ञात शख्स ने दुल्हे को छाती पर मारी गोली , घायल अवस्था में भी निभाई शादी की रस्में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाजे-गाजे के साथ जा रही थी बारात तो अज्ञात शख्स ने दुल्हे को छाती पर मारी गोली , घायल अवस्था में भी निभाई शादी की रस्में

गुरू की नगरी अमृतसर के भंगाला चौक में एक संदिगध और सनसनीखेज मामला सामने उस वक्त आया, जब

लुधियाना-अमृतसर : गुरू की नगरी अमृतसर के भंगाला चौक में एक संदिगध और सनसनीखेज मामला सामने उस वक्त आया, जब एक शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गई, दरअसल अमृतसर के कटड़ा कर्मसिंह इलाके में बाजे-गाजे के साथ एक बारात जा रही थी कि इस दौरान कुछ अज्ञात लोग बारात में घुस गए और उनमें से एक ने दुल्हे पर फायरिंग कर दी।

इस हमले में दुल्हा मियां गंभीर जख्मी है। यह भी पता चला है कि जख्मी होने के बावजूद दुल्हे मियां उपचार के उपरांत अपनी भावी संगिनी के साथ लांवा-फेरे लेने पहुंचे और जिंदगी भर साथ निभाने की कस्में खाई।

जानकारी के मुताबिक गोली उसकी छाती में लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वही बारात में शामिल लोगों का कहना है कि उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आ रहा कि गोली चलाने वाले लोग कौन थे? और उन्होंने दुल्हा बने राजीव कुमार को गोली क्यों मारी?

राजनाथ ने BSF के जवानों के लिए रिहायशी ब्लॉक समेत अटारी सरहद पर दर्शक गैलरी का किया उद्घाटन

बारातियों का यह भी कहना था कि अज्ञात लोग लूट की वारदात को अंजाम देने आएं थे या फिर किसी साजिश के तहत दुल्हे को मारने आए थे, फिलहान पुलिस ने मोके पर पहुंचकर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों समेत शादी के लिए हो रही वीडियोग्राफी को कब्जे में लेकर पड़ताल जारी है।

जबकि दुल्हे के भाई का कहना है कि 3 नौजवान बारात में शामिल हुए थे, जिन्होंने आते ही गोलियां चला दी और एक गोली राजीव की छाती में लगी और वह घोड़ी से नीचे गिर गया। आरोपी फिलहाल फरार बताएं जा रहे है। जबकि पुलिस का कहना है कि गोली चलाने वाले लोगों को जल्द गिरफतार कर लिया जाएंगा।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।