होनेस्टी अवार्ड से गुरू सिद्धू हुए सम्मानित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

होनेस्टी अवार्ड से गुरू सिद्धू हुए सम्मानित

NULL

लुधियाना-फरीदकोट : 19 सितंबर से शुरू हुआ 5 दिवसीय बाबा फरीद आगमन पर्व शनिवार को विशाल नगर कीर्तन के दौरान सूफियाना रंग बिखेरता और हजारों श्रद्धालुओं को गुरूबाणी के रंग में रंगता संपन्न हो गया। यह नगर कीर्तन टिल्ला बाबा फरीद से शुरू हुआ और 5 घंटो के उपरांत गुरूद्वारा गोदड़ी साहिब पहुंचा, जिसमें पंजाब भर के धार्मिक -सामाजिक और खेल संस्थाओं समेत लाखों संगत ने हिस्सा लिया। गुरू ग्रंथ साहिब जी के ताबियों की अध्यक्षता में पंज प्यारों ने अगुवाई में निकाले गए इस नगर कीर्तन में जहां स्कूली बच्चों ओर बैंड टीमों ने हिस्सा लिया वही प्रबंधक कमेटी द्वारा अलग-अलग सम्मानित शख्सियतों को खुली गाड़ी में बिठाकर शामिल किया गया।

गुरूद्वारा गोदड़ी साहिब में हुए समागम के दौरान मुख्य मेहमान बीबी इंद्रजीत कौर, मुख्य सेवादार भगतपूर्ण सिंह पिंगलवाड़, महंत काहन सिंह, सेवापंथी सम्प्रदाय और इंद्रजीत सिंह खालसा चेयरमैन बाबा फरीद विदयक और धार्मिक संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी और मौजूदा कैबिनेट मंत्री पंजाब स. नवजोत सिंह सिद्धू को होनेस्टी अवार्ड और परमजीत सिंह नाभा को भगत पूर्ण सिंह अवार्ड से सम्मानित किया गया। दोनों शख्सियतों को एक-एक लाख रूपए की राशि के अतिरिक्त यादगरी चिन्ह और प्रशंसा पत्र भी दिए गए।

बाबा फरीद सोसायटी द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू को ईमानदारी से काम करने के लिए यह ईनाम दिया गया है जबकि परमजीत सिंह को पिछले 20 साल के दौरान हुई दुर्घटनाओं में लोगों को अस्पताल पहुंचाने की सेवा के लिए दिया गया है। स. सिद्धू ने कहा कि बाबा फरीद की धरती पर मिला सम्मान उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस सम्मान में मिली एक लाख रूपए की राशि में अपनी जेब से एक लाख अतिरिक्त डालकर देा लाख रूपए सूफी गायक इदुशरीफ को देने का ऐलान किया है। जिक्रयोग है कि सूफी गायक इदुशरीफ लंबे अर्से से बीमार चल रहे है और आर्थिक तंगी के कारण उनके इलाज में परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।