लुधियाना-अमृतसर : शिरोमणि कमेटी अमृतसर और पाकिस्तान सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के मध्य नानकशाही कलेंडर विवाद के चलते श्री गुरू अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व मनाने के लिए इस बार भी शिरोमणि कमेटी का सिख यात्री जत्था पाकिस्तान नहीं जाएंगा।
शिरोमणि कमेटी के सचिव स. सुखदेव सिंह भूरा- कोहना ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शिरोमणि कमेटी द्वारा 17 जून को पडोसी मुल्क पाकिस्तान के लाहौर स्थित गुरूद्वारा साहिब में शहीदी पर्व मनाने के लिए सिख यात्रियों के लिए 9 से 18 जून के लिए वीज़े मांगे गए थे परंतु पाकिस्तान दूतावास में 8 से 17 जून तक ही वीजा देने के लिए वचनबद्धता दोहराई है, जिस कारण इस बार भी शिरोमणि कमेटी द्वारा सिख श्रद्धालुओं का जत्था नहीं भेजा जाएंगा।
शिरोमणि कमेटी प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने भी कहा कि पंचम पातशाह श्री गुरू अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व गुरूद्वारा श्री डोहरा साहिब लाहौर में मनाने के लिए शिरोमणि कमेटी ने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास से 9 से 18 जून तक वीजा देने की मांग की थी, परंतु दूतावास द्वारा शिरोमणि कमेटी के तय कार्यक्रम के मुताबिक वीजे नहीं दिए गए। लोंगोवाल ने कड़ा एतराज जताते हुए पाकिस्तानी दूतावास को शिरोमणि कमेटी के तय कार्यक्रम के मुताबिक वीजे ना देकर गुरूधामों के दर्शनों के लिए जाने वाली संगत की भावनाओं को चोट पहुंची है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी दूतावास को ऐसा नहीं करना चाहिए। स्मरण रहे कि श्री गुरू अर्जुन देव जी के शहीदी पर्व के लिए शिरोमणि कमेटी द्वारा 81 सिख श्रद्धालुओं के पासपोर्ट वीजा लगवाने के लिए दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास को भेजे गए थे।
– सुनीलराय कामरेड
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।