गुरुद्वारा साहिब में शरारती तत्वों द्वारा फेंके गए पेट्रोल बम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुरुद्वारा साहिब में शरारती तत्वों द्वारा फेंके गए पेट्रोल बम

NULL

लुधियाना-फिरोजपुर : भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती जिले फिरोजपुर स्थित गांव ढींढसा में गुरूद्वारा साहिब को आग की भटटी में झोंकने की कोशिश के दौरान दोपहर 3 बजे 2 अज्ञात मोटर साइकिल सवार शरारती तत्वों ने गुरूद्वारा साहिब परिसर में पैट्रोल बम फेंके , इस कार्यवाही को अंजाम देते ही वह मौके से फरार हो गए, हालांकि इस हादसे में कोई जानी माल नुकसान नहीं हुआ बल्कि गुरूद्वारा साहिब के फर्श पर बिछी दरिया जल गई।

जानकारी अनुसार गांव वासियों ने मौके पर पहुंचकर गुरूद्वारा साहिब में होने वाले नुकसान को बचा लिया। इस मामले की जानकारी देते हुए गांव के सरपंच गुरजंट सिंह ने बताया कि नए गुरूद्वारा साहिब में आज श्री अखंड पाठ साहिब का भोग था और गांव की समस्त संगत गुरूद्वारा साहिब में उपस्थित थी। जब गुरूद्वारा साहिब में अरदास उपरांत भोग की क्रिया पश्चात कीर्तन हो रहा था, तो उस दौरान कुछ शरारती तत्व अचानक पहुंचे, जिन्होंने पहुंचते ही गुरूद्वारा साहिब को अगिन भेंट करने के इरादे से देसी पैट्रोल बम फेंके, जिस कारण गुरूद्वारा साहिब की मैट समेत दरी जल गई।

घटना के बारे में जब तक गांववासियों को पता लगता तो शरारती तत्व मौके से फरार हो चुके थे। गांव के नौजवानों ने मौके पर आग को बुझाकर गुरूद्वारा साहिब का बचाव कर लिया। इस अवसर पर घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों की संगत में गुस्से की लहर है। गांव के सरपंच के मुताबिक घटना के संबंध में संबंधित पुलिस स्टेशन घल्लखुर्द में शिकायत दर्ज करवा दी गई है।

उधर संपर्क पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि गांव ढींढसा के सरपंच गुरजंट सिंह ने फोन पर जानकारी दी है और घटना के बारे में अवगत कराया है। पुलिस ने बताया कि उच्च अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की जांच की जा रही है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।