गैंगस्टर दिलप्रीत उर्फ बाबा गैंग का सदस्य हनी साथी समेत गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गैंगस्टर दिलप्रीत उर्फ बाबा गैंग का सदस्य हनी साथी समेत गिरफ्तार

NULL

लुधियाना  : पुलिस कमिश्नरेट लुधियाना ने नामी गैंगस्टर दिलप्रीत उर्फ बाबा गैंग के मैंबर व हत्या के केस में भगौडा होने के बाद लुधियाना में छिपकर बैठे हनी कुमार उर्फ कट्टी निवासी गांव रामपुर होशियारपुर व उसके पनाहगार मंदीप सिंह उर्फ नगीना को गिरफ्तार किया है।

जोकि लुधियाना में अवैध शराब बेचने का धंधा कर रहे थे तथा महानगर के एटीएम गार्ड से हथियार छीनकर लूट की वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। इनके एक साथी सिंकदर सिंह उर्फ साहंसी निवासी तरनतारन अभी फरार है। पुलिस ने गिरफतार गैंगस्टर व उसके साथी के कब्जे से तीन पिस्तौलें व जिंदा राउंड के अलावा चोरीशुदा स्विफट कार भी बरामद की है। दोनों ही आरोपियों पर कई आपराधिक मामले दर्ज है।

सिंगल विंडों में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस कमिश्नर आरएन ढोके ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि होशियारपुर में हत्या के केस में भगौडा हनी कुमार उर्फ कट्टी लुधियाना में छिपा हुआ है तथा उसके एक अपराधी मंदीप सिंह ने पनाह दी हुई जोकि शराब बेचने का धंधा कर रहे है व एटीएम गार्ड को लूट कर लुधियाना शहर में बडी वारदात करने की योजना बना रहे है। सीआईए वन की पुलिस ने इन दोनों को काबू कर लिया। हनी दिलप्रीत ङ्क्षसह बाबा गैंग का साथी है जोकि गैंगस्टर हरिंदर सिंह रिंदा का करीबी साथी है। इन पर विभिन्न पुलिस थानों में कई आपराधिक केस दर्ज है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह गैंग गवालियर व यूपी से असलाह खरीद कर लाता था तथा कार लूट, हत्या व हत्या के प्रयास के मामलों को अंजाम दिया। यह नाजायज शराब की स्मगलिंग भी करते थे तथा इनकी पास बरामद कार से जाली नंबर लगा हुआ था। इसने आगे की पूछताछ में और खुलासे होने की संभावना है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।