लुधियाना : कुंदन विद्या मंदिर सिविल लाइंज के कैंपस में रखे गए वार्षिक समारोह के दौरान करवाई गई इन्वैस्चर सैरामनी में अलग-अलग कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी।
केवीएम स्कूल की मेनेजिंग समिति के प्रबंधक अश्विनी कुमार ने मुख्य मेहमान के रूप में शामिल होकर विद्यार्थियों को विभिन्न हाउस के प्रमुख के तौर पर जिम्मेदारी दी। स्कूल प्रिंसीपल नवीता पुरी ने आए हुए सभी मेहमानों को तहदिल शुक्रिया कहा। स्कूल मेनेजर अश्विनी कुमार द्वारा चयन किए गए विद्यार्थियों को उनके रैंक के मुताबिक इगल बैच सौंपे गए।
इस दौरान शिवांश कंबोज को हैड ब्वाय और परनीता को हैड गर्ल बनाया गया। अश्विनी कुमार ने कोंसल के विद्यार्थियों को कहा कि 2018-19 के लिए उनके कंधों पर यह एक अहम जिम्मेदारी सौंपी जा रही है और विद्यार्थी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए समस्त कार्यो को पूरी ईमानदारी और तनदेही से करना चाहिए। लक्ष्य मनुष्य के जीवन का आधार होता है और इसके बिना जीवन में कोई भी कार्य संपूर्ण नहीं हो सकता। प्रिंसीपल नवीता पुरी ने विद्यार्थियों को आदर्श जीवन का पीछा करते हुए अनुशासन भरी जिंदगी व्यतीत करने की प्रेरणा दी।
– रीना अरोड़ा