लुधियाना : लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट ने जाली दस्तावेजों के आधार पर बैंकों से व्हीकल फायनांस करवाकर बैंकों व भोले भाले लोगों से धोखाधडी करने वाले एक बडे गिरोह का पर्दाफाश करके चार लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है जबकि इस गिरोह के चार अन्य सदस्य अभी फरार है। पुलिस ने इनके कब्जे से 37 व्हीकल व 22 लाख 20 हजार रूपये की नगदी भी बरामद की है।
पुलिस कमिश्नर आरएन ढोके ने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहित पुरी पुत्र लेट संजीव पुरी मकान नंबर 4254, गुरशरण डाक्टर वाली बंद गली, दुर्गा पुरी हैबोवाल, गगनदीप सिंह उर्फ गगन पुत्र अमरजीत सिंह निवासी मकान नंबर 34, गली नंबर 2, सिंह पुरा मुहल्ला नजदीक दुर्गा माता मंदिर, मिल्ट्री कैंप थाना डिविजन नंबर 5 लुधियाना, रोबिन बजाज पुत्र सुभाष बजाज, मकान नंबर 2851 ए, सीआरपीएफ कालोनी फेज 1, अर्बन एस्टेट, दुगरी लुधियाना, जसविंदर सिंह उर्फ मौंटी पुत्र इंद्रपाल सिंह निवासी मकान नंबर 7335/20, गली नंबर 11, डाबा कालोनी शिमलापुरी लुधियाना है।
जबकि फरार आरोपियों के नाम राजीव कुमार निवासी खुड्ड मुहल्ला लुधियाना (सरगना), प्रदीप गर्ग पुत्र रामरून गर्ग निवासी इंडस्ट्री एरिया, सेलज मैन मेन एचडीएफसी बैंक, माल रोड लुधियाना, प्रिंस निवासी जसवंत नगर व राहुल बगगा निवासी अमृतसर सेल्समैन एचडीएफसी बैंक माल रोड लुधियाना है। यह लोग मिलीभगत करके फेसबुक से नाम व एड्रैस लेकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैंक कर्मियों की मदद से व्हीकल फायनांस करके भोले भाले लोगों को सस्ते भाव बेचकर उनसे पैसा ऐंठ लेते थे तथा आपस में बांट लेते थे।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।
– सुनीलराय कामरेड