6 किलो हेराइन व लाखों की रकम के साथ महिला सहित 4 तस्कर गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

6 किलो हेराइन व लाखों की रकम के साथ महिला सहित 4 तस्कर गिरफ्तार

NULL

लुधियाना- अमृतसर : अमृतसर एसटीएफ ने 4 लोगो को गिरफतार कर उनके पास से 6 किलो हेरोइन 19 लाख 71000 रुपये बरामद किए है पकडे गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है । सभी आरोपी फिरोजपुर के रहने वाले है । पुलिस ने जांच में पाया कि जेल में बंद इन का साथी जोगिंदर ही हेरोइन पाकिस्तान से मंगवाता था और इन तक पहुंचाने में मदद करता था। एसटीएफ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। एसटीएफ एआईजी रछपाल सिंह के मुताबिक पकड़े गए चारो लोग एक ही परिवार के है । इनका काम था कि ये हेरोइन सप्लाई भी करते थे और पैसा भी इकठा करते थे महिला गिरोह में शामिल होने की वजह से ये शक के घेरे में नही आते थे। एसटीएफ के एआईजी रशपाल सिंह के मुताबिक जेल में बैठा जोगिंदर सिंह भी इनका रिश्तेदार है और पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने में जोगिंदर सिंह मुखय रोल अदा करता था वह फोन के जरिये पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाता था और फिर इनको जगह बता देता था।

उसके बाद जोगिंदर सिंह ही हेरोइन के ग्राहक देता था पुलिस के मुताबिक ये लोग काफी देर से इसी काम मे लगे थे इनके पास से 6 किलो हेरोइन और 19 लाख 71000 रुपये बरामद किए है पक ड़ी गई हेरोइन की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।