लुधियाना सड़क हादसे में चार लोगों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लुधियाना सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

पंजाब के औद्योगिक नगर लुधियाना में हुए एक दर्दनाक हादसे में तेज रफतार कार के डिवाइडर तोडक़र सिधवां

लुधियाना : पंजाब के औद्योगिक नगर लुधियाना में हुए एक दर्दनाक हादसे में तेज रफतार कार के डिवाइडर तोडक़र सिधवां नहर में गिरने से 4 छात्रों की देर रात मौत हो जाने की खबर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक देर रात साढ़े 11 बजे के करीब तेज रफतार आई-20 सिधवां नहर में बेकाबू होकर जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में दो भाई-बहन और दो दोस्त शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और देर रात ही पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया। जिसमें चारों की लाशें कार में ही फंसी हुई थी।

चारों को बाहर निकालने उपरांत अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया लेकिन मोजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सान्या, भवनीत, कशिश व देवेश के रूप में हुई है। सान्या (23) और भवनीत (25)भाई-बहन थे। दोनों ही दुगरी निवासी मनप्रीत जुनेजा के बच्चे थे। कशिश लुधियाना के मॉडल टाउन का रहने वाला था, जबकि लखनऊ के विकास नगर का देवेश कुमार पुत्र जयचंद्र सिंह अभी दो दिन पहले लुधियाना में आइलेट्स करने के लिए आया हुआ था।

प्रधानमंत्री ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीआईएसएफ को सराहा

जानकारी के अनुसार चारों कार में सवार होकर बीआरएस नगर से सराभा नगर की तरफ जा रहे थे। कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। इस दौरान चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे जोन डी के पीछे सिधवां नहर में जा गिरी। सूचना मिलते ही एडीसीपी सुरिंदर सिंह लांबा थाना सराभा नगर की पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य में जुट गए। कार मॉडल टाउन निवासी ऊषा अरोड़ा के नाम पर रजिस्टर्ड है। घर के चिरागों के बुझने की खबर पाकर पारिवारिक वारिसों का रो-रोकर बुरा हाल था।

यह भी पता चला है कि भवनीत घर से पोलो कार लेकर निकला था। बहन सान्या भी घर से ब्रियो कार लेकर निकली थी। बीआरएस नगर में चारों लोग इक_े हुए और वहीं से खाना खाकर सराभा नगर के लिए निकले थे। गाड़ी कशिश चला रहा था, सान्या बगल वाली सीट पर बैठी थी। बाकी दोनों युवक पीछे वाली सीट पर बैठे थे। लेकिन किसी को भी आभास नहीं था कि अगले ही पल उनकी जिंदगी खत्म हो जाएंगी।
घटनास्थल पर मौजूद थाना सराभा नगर के प्रभारी कुलवीर सिंह ने बताया कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि करीब आधे घंटे तक कार पानी में ही डूबी रही, जिसकी वजह से चारों की कार में ही मौत हो गई।

– रीना अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।