2 करोड रूपये की हेराइन के साथ नेशलन कब्बडी प्लेयर सहित पूर्व पंच व महिला गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2 करोड रूपये की हेराइन के साथ नेशलन कब्बडी प्लेयर सहित पूर्व पंच व महिला गिरफ्तार

NULL

लुधियाना  : स्पेशल टास्क फोर्स ने एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी से दो करोड़ की हेरोइन बरामद की है और दो नशा तस्करों को भी काबू किया है, जिसमे एक महिला भी शामिल है। महिला का नाम पूजा उर्फ नेहा है और इसके साथी नेशनल लेवल का कब्बडी खिलाड़ी दविंदर पाल सिंह उर्फ दमन व तीसरा गुरदीप सिंह उर्फ मांगा जो गांव भामिया खुर्द का पूर्व पंच बताया जा रहा है।

स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारी जसपाल सिंह का कहना है कि जल्दी अमीर बनने के लालच में नेशनल कब्बडी खिलाडी दविंदर पाल सिंह उर्फ दमन, नशा तस्कर महिला पूजा और पूर्व पंच गुरदीप सिंह के साथ मिलकर नशा तस्करी करने लगा और हेरोइन की तस्करी करने लगा, पर स्पेशल टास्क फोर्स ने ये हेरोइन की खेप के साथ नेहा उर्फ पूजा को लुधियाना के राहो रोड जागीर पुर गांव से गिरफतार कर लिया।

स्पेशल टास्क फोर्स के मुताबिक नशा तस्कर महिला नेहा उर्फ पूजा पहले भी नशा तस्करी के आरोप में दिल्ली के तिहाड़ जेल में सजा काट कर आई है और उसके बाद पंजाब में नशा तस्करी करने लगी। टास्क फोर्स के मुताबिक आरोपी नशा तस्कर पूजा नाम की महिला उत्तर प्रदेश के हरिद्वार की रहने वाली है।

उसके बाद पंजाब के मोहाली के गांव बलोगी में एक पीजी में रहने लगी और यहाँ आकर आकर नशा तस्करी करने के लिये पैसो का लाचल देकर नेशनल कब्बडी खिलाडी दविंदर पाल सिंह उर्फ दमन को भी अपने साथ मिला लिया और पूर्व पंच को भी अपने साथ मिलाकर कर हीरोइन की तस्करी करने लगे।

बहरहाल स्पेशल टास्क फोर्स का कहना है कि तीनो हेरोइन की खेप दिल्ली से एक नाइजीरियन से मंगवाते थे और तीनो को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है, जिसमे कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।