हरियाणा के पूर्व विधायक ने श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होकर मांगी माफी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा के पूर्व विधायक ने श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होकर मांगी माफी

हरियाणा में पिछले दिनों एक समागम समारोह के दौरान श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बराबरी डेरा सिरसा प्रमुख

लुधियाना-अमृतसर : हरियाणा में पिछले दिनों एक समागम समारोह के दौरान श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बराबरी डेरा सिरसा प्रमुख से करने पर सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले जननायक जनता पार्टी हरियाणा के सूबा प्रधान और टोहाना विधानसभा हलके के पूर्व विधायक निशान सिंह ने आज श्री अकाल तख्त साहिब पर पहुंचकर कार्यकारिणी जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से अपनी हुई गलती के लिए लिखित माफी मांग ली है। आज निशान सिंह ने अपने चुनिंदा साथियों की मोजूदगी में व्यक्तिगत रूप से श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश हुए और उन्होंने माफी की अपील की।

श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारिणी जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने उनको भूल बख्शाने के लिए श्री अखंड पाठ साहिब का पाठ आरंभ करने का हुकूम दिया है। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते निशान सिंह ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब सिखों के लिए सर्वोच्च स्थान है और हर सिख श्री अकाल तख्त साहिब को समर्पित है।

मैं पंजाब का हूं, विरोधियों की आलोचना की परवाह नहीं : सनी देओल

सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह के समक्ष पेश होकर जननायक जनता पार्टी हरियाणा क अध्यक्ष व पूर्व विधायक निशान सिंह ने अपने उपर लगे आरोपों को स्वीकार किया और माफी मांगी। सिंह साहिब ने निशान सिंह के माफी नामे को मुख्य रख उसे अपने इलाके में श्री अखंड पाठ साहिब के पाठ करवाने की धार्मिक सजा लगाई जिस को निशान सिंह स्वीकार करके पाठ करवाने की सजा को कबूल किया और भविष्य में इस तरह की गलती न दोहराने का भी वायदा किया। साथ ही निशान सिह ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह से भी अपील की है कि जिन दिन श्री अखंड पाठ साहिब का वह भोग डाले उस दौरान आयोजित गुरमति कार्यक्रम के दौरान सिंह साहिब खुद भी उपस्थित रहे।

निशान सिंह के उपर आरोप संगत की ओर से लगाए गए थे कि निशान सिंह ने हरियाणा के टोहाणा इलाके मतें आयोजित एक जन सभा के दौरान श्री गुरु गोबिंद सिंह की तुलना डेरा सिरसा के मुखी राम रहीम के साथ की थी। जिस को लेकर सिख संगत में रोष पैदा हो गया और संगत ने निशान सिंह के खिलाफ शिकायतें श्री अकाल तख्त साहिब पर भेजनी शुरू कर दी। जिस के बाद श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार की ओर से निशान सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए एसजीपीसी को आदेश भी जारी किए थे।

सिंह साहिब के समक्ष अपने समर्थकों के साथ पेश होने के बाद निशान सिंह ने बताया कि उन्होंने सिंह साहिब के समक्ष अपनी गलती स्वीकार कर ली है। मनुष्य गलतियों का पुतला है। गलतियां बडे बडे लोगों से भी हो जाती है। व एक निमाणे सिख के रूप में सिंह साहिब के पास पेश हुए है और कहा कि उनको जो भी सजा श्री अकाल तख्त साहिब के दी जाएंगी उसे वह निर्माता के साथ निभाएंगे। वह श्री अकाल तख्त साहिब को पूर्ण रूप में समर्पित है। जिस के बाद उनको श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ करवाने के आदेश दिए गए है। वह इन आदेशों को स्वीकार करते है और श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के अवसर पर सिंह साहिब को भी शामिल होने की अपील करेंगे।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।