तख्त पटना साहिब के नए जत्थेदार की नियुक्त के लिए 56 सदस्यीय कमेटी का गठन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तख्त पटना साहिब के नए जत्थेदार की नियुक्त के लिए 56 सदस्यीय कमेटी का गठन

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आज श्री अकाल तख्त साहिब पर हुई पंाच

लुधियाना-अमृतसर : श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आज श्री अकाल तख्त साहिब पर हुई पंाच सिंह साहिबान की विशेष बैठक में जहां तख्त श्री पटना साहिब के नए जत्थेदार की नियुक्ति के लिए एक 5 सदस्य कमेटी का गठन किया है वही ज्ञानी इकबाल सिंह द्वारा डेरा सिरसा प्रमुख माफी के मामले में ज्ञानी गुरमुख ङ्क्षसह और ज्ञानी गुरबचन सिंह को अकाल तख्त साहिब पर तलब किए जाने की मांग को पंजाब सरकार द्वारा बनाई गई स्पैशल इंवेस्टीगेशन टीम (सीट) द्वारा की जा रही जांच पर मोहर लगाते कहा है कि सीट मामले की पहले से ही जांच जारी है।

श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय में सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह की अध्यक्षता में हुई 5 सिंह साहिबान की विशेष बैठक में तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह, श्री दरबार साहिब के अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह लुधियानवी, तख्त श्री पटना साहिब के भाई राजिंद्र सिंह और श्री अकाल तख्त साहिब में अमृत संचार की सेवा निभाने वाले पंज प्यारों में से भाई दिलबाग सिंह शामिल थे।

चुनावी प्रचार में सेना के इस्तेमाल पर निर्वाचन आयोग के निर्देश का कैप्टन ने किया स्वागत

जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने बैठक के उपरांत मीडिया से रूबरू होते कहा कि तख्त पटना साहिब में नए जत्थेदार की नियुक्ति के लिए धार्मिक पंथक शख्सियतों की तलाश करने को लेकर एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी दो व्यक्तियों के नामों को तख्त पटना साहिब के जत्थेदार बनाने के लिए पेश करेगी। जिन में एक नाम पर सहमति ली जाएगी।

इस कमेटी में एसजीपीसी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल, तख्त पटना साहिब बोर्ड बिहार के अध्यक्ष अवतार सिंह हित, दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष, चीफ खालसा दीवान के अध्यक्ष निर्मल सिंह ठेकेदार और तख्त हजूर साहिब नादेड़ के प्रबंधकीय बोर्ड के सदस्य इकबाल सिंह को लिया गया है। इस कमेटी में सीकेडी के आनरेरी सचिव व पटना साहिब प्रबंधी बोर्ड के सदस्य सुरिंदर सिंह रूमालियांवाला कोआर्डीनेटर होंगे। यह फैसला पांच सिंह साहिबान की हुई बैठक में लिया गया है। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने इसका खुलासा पांच सिंह साहिबान की शनिवार को हुई बैठक के बाद किया।

सिंह साहिब ने बताया कि बैठक के दौरान एक अन्य फैसला लेकर तख्त पटना साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए बनाई गई सब कमेटी को जांच मुकम्मल करने के लिए 15 दिनों का और समय दिया जाता है। ताकि इस जांच को पूरी तरह मुकम्मल करके रिपोर्ट कमेटी श्री अकाल तख्त साहिब पर सौंपे। ताकि ज्ञानी इकाबल सिंह के खिलाफ लगाए जा रहे आरोपों की सच्चाई सिख कौम के सामने आ सके।

पांच सिंह साहिब की बैठक में एक अन्य महत्वपूर्ण फैसला लेकर पिछले दिनों में होशियारपुर के निवासी तीन युवाओं अरविंदर सिंह , सुरजीत सिंह और रणजीत सिंह को धार्मिक साहित्य रखने के आरोपों में उम्र कैद की जो सजा सुनाई गई है। इस पर गहरा अफसोस प्रगट किया गया और साथ ही एसजीपीसी को आदेश जारी किए गए है कि इन युवाओं और इनके परिवारों को हर तरह की कानूनी व आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।