बरनाला में एक करोड़ की गांजा भरी 35 बोरी समेत 5 तस्कर काबू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बरनाला में एक करोड़ की गांजा भरी 35 बोरी समेत 5 तस्कर काबू

NULL

लुधियाना- बरनाला : सीआईए स्टाफ बरनाला पुलिस ने महलकलां में नाकाबंदी के दौरान गांजा से भरी 35 बोरी (9 किवंटल 10 किलो) समेत पांच तस्करों को हिरासत में लिया है। एसएसपी हरजीत सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि बरामद गांजा की बाजारी कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा की है। गिरफ्तार किए पांचों आरोपियों के खिलाफ नशीले पदार्थों की तस्करी करने के जुर्म में पुलिस थाना महलकलां पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को चीफ जुडीशियल मैजिस्ट्रेट गुरप्रताप सिंह की माननीय अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने 19 जनवरी तक का पुलिस रिमांड दे दिया है।

एसएसपी हरजीत सिंह ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ बरनाला के प्रभारी एसआई बलजीत सिंह के नेतृत्व में बरनाला-लुधियाना के बीच महलकलां डरेन पर नाकाबंदी की गई थी। वहां से गुजर रहे ट्रक नंबर एच.आर.-37/सी 6085 को रोका गया था। चेकिंग के दौरान ट्रक में से गांजा से भरी 35 बोरियां बरामद की गई। जिनका कुल वजन 9 किवंटल 10 किलोग्राम पाया गया। जिसके बाद ट्रक में सवार पांच तस्करों जरनैल सिंह पुत्र अजीत सिंह, रेशम सिंह पुत्र मेला सिंह, कुलविंदर सिंह पुत्र मान सिंह, हरजीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह (चारों बरनाला निवासी) और जालंधर निवासी बलकार सिंह पुत्र गुरभेज सिंह को हिरासत में लिया गया।

उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल में पता लगा है कि इस घटना के मुख्यारोपी जरनैल सिंह का बिहार व नार्थ ईस्ट में ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। नार्थ ईस्ट के साथ जुड़े त्रिपुरा, बरमा, बंगलादेश मिजोरम, मनीपुर आदि प्रांतों में गांजा का बड़े स्थर पर कारोबार है। जिसका फायदा उठा मुख्यारोपी जरनैल सिंह त्रिपुरा के अगरतला से लाकर एक करोड़ की गांजा से भरी 35 बोरी लुधियाना स्पलाई करने जा रहा था। एसएसपी हरजीत सिंह ने यह भी बताया कि जरनैल सिंह के खिलाफ बिहार के जिला पूरनीया के थाना डगरू में तस्करी का मामला दर्ज है।

– सुनीलराय कामरेड

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।