लौंगोवाल अध्यक्ष चुने जाने के बाद पहली बार पहुचे दरबार साहिब स्थित एसजीपीसी मुख्यालय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लौंगोवाल अध्यक्ष चुने जाने के बाद पहली बार पहुचे दरबार साहिब स्थित एसजीपीसी मुख्यालय

NULL

लुधियाना-अमृतसर : शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के 42वें अध्यक्ष चुने जाने के बाद गोबिंद सिह लौंगोवाल पहली बार मंगलवार को गुरू की नगरी श्री अमृतसर स्थित दरबार साहिब में एसजीपीसी के कार्यालय पहुंचे। यहां एसजीपीसी के कर्मचारियों और अधिकारियों ने लौंगोवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस से पहले वह सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने गए और गुरू साहिब का शुक्राना करके आशीष प्राप्त किया। गुरू महाराज की हुजूरी में वहां श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य गंथी ज्ञानी जगतार सिह ने उनको सिरोपा दे कर सम्मानित किया।

लौंगोवाल ने यहां अपने पद का कार्यभार संभाला वहीं एसजीपीसी के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी की। बैठक के दौरान यहां उन्होंने अलग अलग विभागों में चल रहे कामों की जानकारी हासिल की। वहीं एसजीपीसी के मुख्य सचिव डा रूप सिंह ने लौंगोवाल की अलग अलग अधिकारियों के साथ जान-पहचान करवाई।

एसजीपीसी के अधिकारियों को संबोधित करते हुए लौंगोवाल ने कहा कि सभी कर्मचारी और अधिकारी आपसी सहयोग से साथ सौंपी गई सेवाओं को निभाएं। समर्पण की भावना से अपनी ड्यूटी निभाएं। उन्होंने श्री गुरु गोबिंद सिह जी का तख्त पटना साहिब में प्रकाश पर्व मनाने और गुरु साहिब के बड़े व छोटे साहिबजादों के शहीदी दिनों को मनाने के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटियां लगाने के आदेश दिए गए।

इस मौके एसजीपीसी के महासचिव गुरबचन सिंह कर्मूवाल ने भी अधिकारियों को आपसी तालमेल बना कर प्रबंधकीय सेवाएं निभाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर कार्यकारिणी कमेटी के गुरमीत सिंह तरलोकेवाला, गुरमीत सिंह बूह, अजायब सिह अभियासी, अवतार सिह सैंपला, मनजीत सिंह , हरभजन सिंह मनावा, महिंदर सिंह आहली, सुखदेव सिंह भूरा कोहना, बलविंदर सिंह जौड़ा सिंघा, बिजै सिंह , केवल सिंह , दिलजीत सिंह बेदी, जगजीत सिंह जग्गी, कुलविंदर सिंह रमदास , हरिदरपाल , हरजिंदर सिंह , मलकीत सिंह बहिलवाड़ आदि भी मौजूद थे। अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।