लुधियाना-तरनतारन : बीएसएफ ने खालडा सेक्टर के रास्ते की ओर से हेराइन भेजने की कोशिशों के पाकिस्तानी तस्करों के प्रयास को असफल कर दिया। इस दौरान बीएसएफ व पाक तस्करों में फायरिंग भी हुई। जिस पर तस्कर हेरोइन छोड कर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसर खालड़ा सेक्टर के समीप गांव राजाताल से अटारी को जाते रास्ते में गांव दाऊके के समीप धुंध के दौरान बीएसएफ की 138वीं बटालियन के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से दो तस्करों को भारतीय क्षेत्र में आते देखा। बीएसएफ ने उन्हें रुकने को कहा। रुकने की बजाय उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में बीएसएफ ने भी फायर किया। इसके बाद तस्कर फरार हो गए।
इसके बाद बीएसएफ ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान गांव दाऊके के समीप साढ़े 12 किलो हेरोइन की खेप बरामद की। इसी प्रकार फाजिल्का से सटी पाकिस्तान सीमा से भी बीएसएफ व पुलिस ने तारबंदी के पार जीरो लाइन से 20 मीटर अंदर बीएसएफ ने 1 किलो हेरोइन बरामद की है।
बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार कुल 13 किलो हेरोइन बरामद की। सारी हेरोइन पैकेटों में थी और इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 65 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
– सुनीलराय कामरेड
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे