अमृतसर में पाकिस्तानी तस्‍करों और बीएसएफ के जवानों के बीच फायरिंग, एक तस्‍कर ढेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमृतसर में पाकिस्तानी तस्‍करों और बीएसएफ के जवानों के बीच फायरिंग, एक तस्‍कर ढेर

NULL

BSF के जवानों ने शुक्रवार सुबह भारत-पाकिस्तानी इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक पाकिस्तानी स्मगलर को मार गिराया है, वहीं उसके दूसरे साथी को 4 किलो हिरोइन के साथ हिरासत में ले लिया है। बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर सेक्टर के रामकोट बॉर्डर आउट पोस्ट पर कुछ संदिग्ध हरकतों को देखा।

बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, अमृतसर की तहसील अजनाला की सीमा रामकोट में कुछ पाक तस्‍कर छुपकर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षा बलों ने जैसे ही तस्‍करों को बॉर्डर पार करते देखा तो फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की फायरिंग से घबराए तस्‍करों ने भी फायरिंग शुरू की जिसमें एक तस्‍कर मारा गया, जबकि अन्‍य तस्‍कर वहां से भागने में कामयाब हो गए।

सुरक्षा बलों को तस्‍कर के पास से चार पैकेट हेरोइन बरामद किया है। सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।