लुधियाना-फिरोजपुर : पंजाब के फिरोजपुर जीरा मार्ग पर स्थित गांव लोगड़ के नजदीक 2 ट्रकों की आमने-सामने से भिडंत हो गई। भिडंत इतनी भयानक थी कि टक्कर के बाद एक ट्रक को तत्काल आग लग गई। जिस कारण ट्रक ड्राइवर के सडऩे से दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक ड्राइवर की पहचान 36 वर्षीय सुरजीत सिंह जोकि ममदोट का रहने वाला था और हादसे के वक्त वह ट्रक में अनाज की बोरियां लेकर जीरा कस्बे की तरफ जा रहा थ कि अचानक लोहगढ़ के नजदीक सामने से बजरी लेकर ट्रक के साथ उसकी भिडंत हो गई।
सचखंड श्री दरबार साहिब में महिलाओं को भी मिलना चाहिए सेवा का मौका – योगी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा जीरा फिरोजपुर रोड पर गांव कुलगढ़ी और लौहगढ़ के बीच एक बिजली घर के पास सुबह साढ़े 6 बजे के करीब घटित हुआ। पुलिस के अनुसार सुरजीत सिंह धान से भरा ट्राला (पीबी 29 सी 9941) लेकर जीरा की तरफ जा रहा था। वहीं, बलकार सिंह भी ट्राला (पीबी 35 क्यू 1559) लेकर जीरा से फिरोजपुर की तरफ आ रहा था।
प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रालों में आग लग गई और सुरजीत सिंह जिंदा जल गया। वह मूलरूप से निवासी ममदोट, जिला फिरोजपुर का रहने वाला था।
हादसे में दूसरे ट्राले का चालक बलकार सिंह निवासी नौशहरा, जिला गुरदासपुर गंभीर रुप से जख्मी हो गया। बलगारा सिंह की गंभीर हालत देखते हुए उसे इलाज के लिए लुधियाना रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक ड्राइवरों को झपकी लगने की वजह से हादसा होने की आशंका है।
सुनीलराय कामरेड