बठिंडा में सेना के हथियार डिपो में आग, जांच के आदेश जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बठिंडा में सेना के हथियार डिपो में आग, जांच के आदेश जारी

NULL

भटिंडा: पंजाब के भटिंडा में सेना के हथियार डिपो में आग लगने की खबर आ रही है। आग सुबह पांच बजे लगी और करीब डेढ़ घंटे बाद 6.35 पर इस पर काबू पा लिया गया। आग की वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है। मेडिकल टीम भी आग वाली जगह पर पहुंच चुकी है। किसी के हताहत होने की, खबर लिखे जाने तक, सूचना नहीं है। यहां से अलग अलग आर्मी यूनिट मे गोला बारूद जाता है। 105 एमएम और 155 गन के गोलाबारूद को नुकसान पहुंचा है। पूरे नुकसान का पता कुछ समय बाद जांच परख के बाद ही चल सकेगा. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

 

बता दें कि 31 अगस्त को ही कामकाज में ढिलाई और खराब प्रदर्शन के मद्देनजर इंडियन आर्डिनेंस फैक्ट्री सर्विसेज के 13 अधिकारियों पर गाज गिरी थी। रक्षा मंत्रालय ने परफॉरमेंस स्क्रीनिंग के बाद 13 अधिकारियों की ग्रुप-ए अधिकारियों की सेवाएं खत्म की थी। अगस्त महीने मे सीएजी (नियंत्रक महालेखा परीक्षक) की रिपोर्ट में गोला-बारूद की कमी और गुणवत्ता पर उठाए गए थे। बीते साल सेंट्रल एम्युनिशन डिपो, पुलवामा में भयावह आग लगी थी। इसमें दो सेना अधिकारियों समेत एक दर्जन से ज़्यादा लोगों की जान गई थी।

रक्षा मंत्रालय ने परफॉरमेंस स्क्रीनिंग के बाद 13 अधिकारियों की ग्रुप-ए अधिकारियों की सेवाएं खत्म की थी। अगस्त में सीएजी (नियंत्रक महालेखा परीक्षक) की रिपोर्ट में गोला-बारूद की कमी और गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए गए थे। बीते साल सेंट्रल एम्युनिशन डिपो, पुलवामा में भयावह आग लगी थी। इसमें दो सेना अधिकारियों समेत एक दर्जन से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।