फिल्म स्टार गोविंदा ने पत्नी के साथ, फतेहगढ़ साहिब और शाही शहर पटियाला के गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब में भी टेका माथा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म स्टार गोविंदा ने पत्नी के साथ, फतेहगढ़ साहिब और शाही शहर पटियाला के गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब में भी टेका माथा

प्रसिद्ध फिल्म अदाकार गोबिंदा जोकि मेम्बर पार्लीमेंट भी है, आजकल पंजाब के विशेष दौरे पर है। इस दौरान

लुधियाना-अमृतसर-फतेहगढ साहिब : प्रसिद्ध फिल्म अदाकार गोबिंदा जोकि मेम्बर पार्लीमेंट भी है, आजकल पंजाब के विशेष दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने सूबे के इतिहासिक सिख धार्मिक स्थलों और विशेषकर गुरूधामों में जाकर अरदास की। उनके इस निजी दौरे की भनक किसी को भी नहीं थी। गोबिंदा ने इस दौरे को व्यक्तिगत बताया।
 देर शाम वह गुरू की नगरी सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नत मस्तक होने हेतु आएं। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सुनीता आहूजा और बेटी भी मोजूद थी। 
गोबिंदा ने काफी वक्त श्री हरिमंदिर साहिब परिक्रमा में व्यतीत किया। इस दौरान उन्होंने शब्दवाणी – इलाही कीर्तन भी श्रवण किया। गोबिंदा ने अपने और परिवार की तरफ से देग भी करवाई।
इससे पहले वह शाही शहर के नाम से विख्यात पटियाला के गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब में भी माथा टेकने पहुंचे। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गोविंदा का यह दौरा निजी था। कुछ देर रूकने के बाद वह अमृतसर के लिए निकल आए।  
गोविंदा ने सबसे पहले श्री आनंदपुर साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका। उसके बाद वह फतेहगढ़ साहिब पहुंचे। फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक होने के बाद वह पटियाला आए। पटियाला में उन्होंने माथा टेका और यहां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित किया।
– रीना अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।