फिरोजपुर सीमा: भारतीय जवान गलती से पाकिस्तान पहुंचा, हिरासत में लिया गया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिरोजपुर सीमा: भारतीय जवान गलती से पाकिस्तान पहुंचा, हिरासत में लिया गया

फिरोजपुर सीमा पर भारतीय जवान को गलती से पाकिस्तान जाने पर हिरासत में लिया गया

पंजाब के फिरोजपुर में बीएसएफ का एक जवान गलती से पाकिस्तान की सीमा पार कर गया और पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे हिरासत में ले लिया। इस घटना के बाद दोनों देशों के अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिंग शुरू हुई। यह घटना जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद पहले से ही तनावपूर्ण माहौल के बीच हुई है। पहले ही सिंधु जल संधि स्थगित करने, अटारी चेक पोस्ट बंद करने और पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों को निष्कासित करने जैसे कदम उठाए जा चुके हैं। इस घटना को लेकर सुरक्षा एजेंसियां और सरकार बेहद सतर्क हैं।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही तनावपूर्ण माहौल और अधिक गंभीर हो गया है। इसी बीच पंजाब के फिरोजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान गलती से भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तानी क्षेत्र में पहुंच गया। जानकारी के मुताबिक, जवान नो मैन्स लैंड में फसल काट रहे किसानों की निगरानी कर रहा था, जब वह गलती से जीरो लाइन पार कर गया। पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया और उसका हथियार भी जब्त कर लिया है। इस घटना के बाद सीमा पर बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और जवान को छुड़वाने के लिए भारत-पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिंग शुरू हुई, जो देर रात तक जारी रही। यह घटना उस समय हुई जब भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियां पहले ही पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट पर हैं।

कैसे हुआ घटनाक्रम?

फिरोजपुर सीमा के पास किसान विशेष परमिट के साथ जीरो लाइन के नजदीक फसल बो सकते हैं। बुधवार को किसान गेहूं काटने के लिए कंबाइन मशीन के साथ गेट नंबर-208/1 से खेतों में गए थे। दो बीएसएफ जवान भी किसानों की सुरक्षा के लिए साथ गए थे। इसी दौरान एक जवान गलती से पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो गया। गर्मी की वजह से वह पेड़ की छांव में बैठने के लिए थोड़ा आगे गया और वहीं से पाक रेंजर्स ने उसे पकड़ लिया।

पाकिस्तानी रेंजर्स ने जवान को हिरासत में लिया

जवान के पाक सीमा में दाखिल होते ही पाकिस्तानी रेंजर्स तुरंत हरकत में आए और उसे हिरासत में ले लिया। उन्होंने जवान का हथियार भी कब्जे में ले लिया। बीएसएफ की पोस्ट जल्लोके पर तैनात सैनिकों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, अलर्ट जारी कर दिया गया और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।

फ्लैग मीटिंग जारी

फ्लैग मीटिंग जारी, आधिकारिक पुष्टि का इंतजार

सूत्रों के अनुसार बीएसएफ की बटालियन-24 हाल ही में श्रीनगर से ममदोट में शिफ्ट की गई है। जवान की वापसी को लेकर दोनों देशों की फोर्सेज के बीच फ्लैग मीटिंग जारी है, लेकिन अभी तक बीएसएफ की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जवान को कूटनीतिक बातचीत के जरिए जल्द रिहा करा लिया जाएगा।

Pahalgam Attack: मिसाइल परीक्षण की तैयारी में पाकिस्तान, भारत अलर्ट मोड में

भारत-पाक संबंधों पर फिर मंडराए संकट के बादल

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई सख्त कदम उठाए हैं। अब इस सीमा पार घटना ने कूटनीतिक तनाव और बढ़ा दिया है। पहले ही सिंधु जल संधि स्थगित करने, अटारी चेक पोस्ट बंद करने और पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों को निष्कासित करने जैसे कदम उठाए जा चुके हैं। इस घटना को लेकर सुरक्षा एजेंसियां और सरकार बेहद सतर्क हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।