संत जरनैल सिंह भिंडरावाले के खिलाफ आपतिजनक टिप्पणियों से सिख आगुओं का लुधियाना में रोष प्रदर्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संत जरनैल सिंह भिंडरावाले के खिलाफ आपतिजनक टिप्पणियों से सिख आगुओं का लुधियाना में रोष प्रदर्शन

NULL

लुधियाना  : संत जरनैल सिंह भिंडरावाले के खिलाफ आपतिजनक टिप्पणियां करने वाले स्वयंभू शिवसेना आगुओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर सिख संगठनों के आगुओं और कार्यकर्ताओं द्वारा लुधियाना के डिवीजन न. 7 के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया, जिस कारण वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई। प्रदर्शनकारियों में प्रणाम शहीदों को संघर्ष कमेटी, शिरोमणि अकाली दल अमृतसर और पंथ खालसा पंजाब के आगुओं द्वारा जमकर रोष प्रदर्शन और नारेबाजी की गई।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिख आगु प्रदीप सिंह ने बताया कि शिवसेना के कुछ तथाकथित लोगों द्वारा शहर के कई स्थानों पर होर्डिग लगाए गए है, जिनमें सिख पंथ के यौद्धा और सम्मानित संत जरनैल सिंह भिंडरावाले के खिलाफएतराजयोग शब्दावली के तहत सलोगन लिखे है।

उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर शिवसैनिकों द्वारा जरनैल सिंह भिंडरावाले को आंतकवादी कहा गया है जबकि संतों के खिलाफ देश के किसी भी पुलिस स्टेशन में आजतक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस को 9 अप्रैल को शिकायत की गई थी परंतु पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की।

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसीपी पवनजीत सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाया कि उनकी शिकायत कानूनी राय के लिए डीए लीगल के पास भेजी गई है। इसपर सिख आगुओं ने कहा कि अगर पुलिस ने बुधवार तक कोई कार्यवाही ना की तो वह अन्य सिख जत्थेबंदियों को लेकर संघर्ष करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होंगी।

– सुनीलराय कामरेड

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।