फाजिल्का पुलिस में हिंसक घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 डेरा प्रेमियों को किया काबू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फाजिल्का पुलिस में हिंसक घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 डेरा प्रेमियों को किया काबू

NULL

लुधियाना- फाजिल्का  : फाजिल्का जिला पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को दुष्कर्मी करार दिए जाने के बाद हिंसक घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 डेरा प्रेमियों को हिरासत में लिया है। जिला पुलिस प्रमुख डॉ केतन बलराम पाटिल ने बताया कि पिछले दिनों सीबीआई कोर्ट द्वारा 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद इन लोगों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फाजिल्का में हिंसा फैलाने के उददेश्य से फाजिल्का सब डिपो के बस स्टैंड में एक पंजाब रोडवेज की सरकारी बस को आग लगा दी थी। इसके अतिरिक्त अन्य हिंसक घटनाओं को भी अंजाम दिया गया था। उन्होंने बताया पकड़े गए इन व्यक्तियों के अतिरिक्त पुलिस ने 5 – 6 अज्ञात डेरा प्रेमियों के खिलाफ थाना सिटी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जानकारी देते हुए फाजिलका एसएसपी डॉक्टर केतन बलिराम पाटिल ने बताया कि दोषी व्यक्तियों ने साजिश अधीन पेट्रोल बम और पेट्रोल से भरी केनियों से फाजिल्का बस स्टैंड में खड़ी सरकारी रोडवेज की बस को आग लगा दी थी, जिससे बस की कुछ सीटें और बस जल गई जबकि समय रहते पुलिस की मुस्तैदी के चलते फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पा लिया था। जांच उपरांत इस मामले की तफतीश कर फाजिल्का डेरा के इन दोनों सेवादारों की शिनाखत कर पुलिस नसे गिरफतार किया है।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही शहर में हुई अलग-अलग दो तीन घटनाओं में शामिल और भी कुछ अज्ञात डेरा प्रेमियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिनको जल्द ही गिरफतार कर पेश अदालत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस विवाद में फाजिल्का के गांव टाली वाहला का नौजवान अमर कुमार पंचकूला में हुई हिंसा के दौरान गोली लगने से मारा गया था। इस हिंसा के दौरान जिले के जो लोग लापता हुए हैं, उनकी जांच की जा रही है और उन्होंने कहा कि इन दिनों जिला भर में लगाई गई पंजाब पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स पर आए खर्च की जानकारी इक_ी की जा रही है जो सरकार को भेजी जाएगी।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।