घर वापस लौटने को तैयार हुए किसान - भाजपा और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घर वापस लौटने को तैयार हुए किसान – भाजपा और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप

किसान संगठनों द्वारा आंदोलन स्थगित कर वापस लौटने के ऐलान पर भी भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए।

किसान संगठनों द्वारा आंदोलन स्थगित कर वापस लौटने के ऐलान पर भी भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए। वहीं अकाली दल ने आंदोलन के दौरान मरे किसानों के लिए भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस को भी जिम्मेदार ठहराया है। पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि किसानों ने अपना आंदोलन खत्म नहीं किया है सिर्फ स्थगित किया है, ताकि अपने-अपने घर वापस जाकर चुनावों में भाजपा को सबक सिखा सकें। 
किसानों ने अपना आंदोलन खत्म नहीं किया है
उन्होंने कहा कि जो तीनों कृषि कानून उन पर थोपे गए थे, उसे वो वापस करवा कर जा रहे हैं और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के चुनावों में भाजपा को सबक सिखाकर एमएसपी पर कानून सहित अपने अन्य तमाम मुद्दों को मनवाने के लिए फिर से यहां आएंगे।
कांग्रेस दुखी हो लेकिन हम खुश हैं 
कांग्रेस सांसद के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस नहीं चाहती थी कि किसान अपने घरों को वापस जाएं ? केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर किसानों के कंधे पर बैठकर एसी कमरों से राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के घर वापसी के फैसले से भले ही कांग्रेस दुखी हो लेकिन हम खुश हैं और लोग भी खुश हैं। उन्होंने कहा कि अब तक किसान आंदोलन विपक्ष के लिए एक मुद्दा था लेकिन अब यह खत्म हो गया है।
अमरिंदर भी तीनों कृषि कानूनों के लिए जिम्मेदार
पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल ने आंदोलन के दौरान मरे किसानों के लिए भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस को भी जिम्मेदार बताते हुए कहा कि राहुल गांधी और पंजाब के तत्कालीन कांग्रेसी मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी इन तीनों कृषि कानूनों के लिए जिम्मेदार हैं और जनता भाजपा और कांग्रेस दोनों को कभी माफ नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।