पंजाब में किसानों का प्रदर्शन, लुधियाना में रोकी ट्रेन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब में किसानों का प्रदर्शन, लुधियाना में रोकी ट्रेन

किसान आंदोलन के समर्थन में आज पंजाब में प्रदर्शन शुरू हो गया है।

शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज पंजाब में प्रदर्शन शुरू हो गया है। किसानों ने प्रदेश में 48 जगहों पर विरोध-प्रदर्शन किया। वो दोपहर 12 बजे से ट्रैक पर बैठे हैं। उनका प्रदर्शन दोपहर 3 बजे तक चलेगा। कई जगहों पर महिलाएं भी रेल ट्रैक पर बैठी हैं। किसानों ने लुधियाना के ढंडारी कलां में दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस को रोक दिया।

इन शहरों में प्रदर्शन ज्यादा प्रभावी

अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर में सबसे ज्यादा धरने दिए जा रहे। बता दें, 14 दिसंबर को किसान नेता सरवण पंधेर ने रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया था। खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण-अनशन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। मीटिंग चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में होगी।

शाम 7 बजे गवर्नर से मिलेंगे किसान नेता

शाम 7 बजे गवर्नर से मिलने का प्रोग्राम है। पहले मीटिंग 24 दिसंबर को रखी गई थी। मगर, किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत के मद्देनजर मीटिंग का समय बदल दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।