पूरे पंजाब में आज किसान रेल रोको आंदोलन करेंगे। इसके तहत 23 स्थानों पर किसान प्रदर्शन करेंगे। यह आंदोलन हरियाणा-पंजाब के शंभू और खन्नौरी बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के समर्थन में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रेल रोको आंदोलन की वजह से दिल्ली-अमृतसर, दिल्ली-जम्मू, दिल्ली-जालंधर, दिल्ली-फिरोजपुर जैसी लाइनों पर रेल सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। रेल अधिकारियों ने कहा है कि हालात के मुताबिक ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया जाएगा। ट्रेनें कैंसिल की जा सकती हैं।
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने पंजाबवासियों से ‘रेल रोको’ आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि किसान दोपहर 12 से 3 बजे तक नजदीकी रेलवे क्रॉसिंग और रेलवे स्टेशनों को बंद कर दें। पंढेर ने राकेश टिकैत के नेतृत्व वाले संयुक्त किसान मोर्चा को भी पत्र लिखा है।
किसानों की आय बढ़ाने को सरकार कर रही काम: शिवराज
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लगातार प्रयास कर रही है। कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।