Farmer Protest : खनौरी में आज किसानों की महापंचायत, डल्लेवाल देंगे संदेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Farmer Protest : खनौरी में आज किसानों की महापंचायत, डल्लेवाल देंगे संदेश

पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर शनिवार को किसान महापंचायत बुलाई गई है।

Farmer Protest: पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आज किसान महापंचायत बुलाई गई है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गांरटी सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों को खनौरी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की है। डल्लेवाल केंद्र सरकार पर किसानों की विभिन्न मांगों को मानने का दबाव बनाने के लिए पिछले 39 दिन से भूख हड़ताल पर हैं। इस महापंचायत में देश के कोने-कोने से करीब दो लाख से ज्यादा किसानों की पहुंचने की संभावना है।

protest

डल्लेवाल महापंचायत में किसानों को देंगे संदेश

वहीं, खनौरी बॉर्डर में किसानों की आज बड़ी किसान महापंचायत होगी। इसमें पंजाब और हरियाणा समेत दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में पहुंचेंगे। 39 दिन से आमरण अनशन कर रहे डल्लेवाल महापंचायत में किसानों को संदेश देंगे। महापंचायत से एक दिन पहले उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से खनौरी पहुंचने की अपील की है। कहा, मेरा सबसे निवेदन है कि मैं चार जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर आप सबको देखना चाहता हूं। गौरतलब है कि शीर्ष कोर्ट की तरफ से गठित कमेटी इस मामले में अपनी एक अंतरिम रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौंप चुकी है। अंतिम रिपोर्ट दाखिल करना अभी बाकी है।

protest 5

दो लाख किसानों के जुटने का दावा

किसान नेताओं अभिमन्यु कोहाड़ व काका सिंह कोटड़ा ने बताया कि जहां मोर्चे की पहली ट्रॉली (पंजाब की तरफ से) एवं आखिरी ट्रॉली (हरियाणा की तरफ से) है, वहां पर स्टेज बनाया जा रहा है। उसी स्टेज से डल्लेवाल किसानों को संबोधित करेंगे। दावा किया कि सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होने वाली इस महापंचायत में देशभर से करीब 2 लाख किसान मोर्चे पर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल या दोनों मोर्चों की तरफ से कोई भी पीआईएल सुप्रीम कोर्ट में दाखिल नहीं की गई। वहीं, डॉक्टरों ने बताया कि डल्लेवाल जब भी पैरों पर खड़े होने का प्रयास करते हैं तो उनका बीपी कम हो जाता है। उन्हें मंच पर ले जाते समय सारे मेडिकल एहतियात बरते जाएंगे।

protest 2

डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर लगातार नजर

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को कहा था कि सरकारी चिकित्सकों की एक टीम डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रख रही है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने खनौरी में संवाददाताओं से कहा कि डल्लेवाल एक महत्वपूर्ण संदेश देने के लिए शनिवार के कार्यक्रम में दो-तीन मिनट तक बोलेंगे। शंभू बॉर्डर और खनौरी सीमा पर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान मंचों के समन्वयक सरवन सिंह पंढेर ने केंद्र पर “अड़ियल रवैया” अपनाने और मुद्दे का समाधान निकालने का प्रयास न करने का आरोप लगाया। गतिरोध खत्म करने के लिए आंदोलनकारी किसानों से बातचीत करने के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा था कि सरकार पंजाब-हरियाणा सीमा पर किसानों के विरोध-प्रदर्शन के सिलसिले में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार काम करेगी।

protest 4

डल्लेवाल के पिछले विरोध प्रदर्शन

डल्लेवाल इससे पहले मार्च 2018, जनवरी 2019, जनवरी 2021, नवंबर 2022 और जून 2023 में भूख हड़ताल कर चुके हैं। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि डल्लेवाल शनिवार के कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण संदेश देने के लिए एक संक्षिप्त संदेश देंगे। इस बीच पंजाब के कई मंत्री और आप तथा विपक्षी कांग्रेस के नेता खनौरी में डल्लेवाल से मिलने पहुंचे। उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा उनके आंदोलन के प्रति एकजुटता दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।