पंजाब के जालंधर में रविवार देर रात मोहन दास नगर में अवैध रूप से भंडार किए गए पटाखों में धमाका होने से आस पास के कई घरों में भारी नुकसान हुआ है। पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मोहन दास नगर के एक खाली प्लाट में अवैध रूप से चाईना के पटाखों की लगभग 50 बोरियां छुपा कर रखी हुई थी जिनमें धमाका होने से आसपास के कई घरों की खिड़कियों के शीशे तथा दरवाजे टूट गए। कई गाड़ियों के भी शीशे टूट गए।
धमाके की आवाज लगभग एक किलोमीटर तक सुनाई दी गई। पुलिस आयुक्त भुल्लर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चाईना के पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद किसी व्यापारी ने इस प्लाट में अवैध तौर पर पटाखों का भंडारण किया हुआ था।
उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्लाट मालिक के किसी रिश्तेदार ने लगभग 50 बोरे पटाखे यहां रखे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस व्यापारी का पता लगाने की कोशिश कर रही है तथा दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।