जालंधर में पटाखों के भंडार में धमाका, घरों और गाड़ियों को हुआ नुकसान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जालंधर में पटाखों के भंडार में धमाका, घरों और गाड़ियों को हुआ नुकसान

पुलिस आयुक्त भुल्लर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चाईना के पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

पंजाब के जालंधर में रविवार देर रात मोहन दास नगर में अवैध रूप से भंडार किए गए पटाखों में धमाका होने से आस पास के कई घरों में भारी नुकसान हुआ है। पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मोहन दास नगर के एक खाली प्लाट में अवैध रूप से चाईना के पटाखों की लगभग 50 बोरियां छुपा कर रखी हुई थी जिनमें धमाका होने से आसपास के कई घरों की खिड़कियों के शीशे तथा दरवाजे टूट गए। कई गाड़ियों के भी शीशे टूट गए।
धमाके की आवाज लगभग एक किलोमीटर तक सुनाई दी गई। पुलिस आयुक्त भुल्लर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चाईना के पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद किसी व्यापारी ने इस प्लाट में अवैध तौर पर पटाखों का भंडारण किया हुआ था। 
1572248711 blast
उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्लाट मालिक के किसी रिश्तेदार ने लगभग 50 बोरे पटाखे यहां रखे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस व्यापारी का पता लगाने की कोशिश कर रही है तथा दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।