समाज के हर वर्ग का शिक्षित होना जरूरी : नायब शाही इमाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

समाज के हर वर्ग का शिक्षित होना जरूरी : नायब शाही इमाम

टिब्बा रोड गुलाबी बाग में मिशन एजुकेशन इंडिया की तरफ से एक सैमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें

लुधियाना : टिब्बा रोड गुलाबी बाग में मिशन एजुकेशन इंडिया की तरफ से एक सैमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें नायब शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी, चेयरमैन शद्दाब चौहान, मुकीद आलम अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल पंजाब, मौलाना आफताब आलम, मुस्तकीम अहरारी, डॉ.अशरफ अली, शादाब अली, बाबुल अंसारी मंच पर उपस्थित थे।

सैमीनार को संबोधित करते हुए नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि कुरान शरीफ का पहला शब्द – इकरा – मतलब पढ़ो है, समझ लीजिए कि समाज के हर वर्ग का शिक्षित होना इतना जरूरी है कि खुदा पाक के कलाम का आरम्भ इसी बात से किया गया।

नाभा में बैंक लूटने वाले आरोपियों के बारे में पंजाब पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे

मौलाना मुहम्मद उस्मान ने कहा की हजरत मुहम्मद साहब सल्ललाहु अलैही वसल्लम ने दुनिया भर के इंसानों को जो पैगाम ए मुहब्बत दिया उसकी शुरुआत कुरान शरीफ पढ़ा कर की गई। उन्होंने ने कहा कि हमें शिक्षा को भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना होगा और देश व समाज की प्रगति में अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि अगर देश में शिक्षा सौ फीसद हो जाए तो जातिवाद और सांप्रदायिक तनाव भी खत्म हो जाएगें।

up madarsa

इस अवसर पर मिशन इंडिया ट्रस्ट के चेयरमैन जनाब शादाब चौहान ने कहा कि उनकी संस्था अल्पसंखयक समुदाय को शिक्षित करने के लिए विशेष प्रोग्राम चला रही है खास कर दसवीं कक्षा के बाद बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करने के लिए मदद कर रहे है। सैमीनार में राष्ट्रीय जनता दल पंजाब के अध्यक्ष मुकीद आलम ने बाहर से आए मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि समाज को शिक्षित किए जाने के लिए किए जा रहे इस प्रयास में वह हर तरह से ट्रस्ट के साथ हैं।

– रीना अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।