फिरोजपुर के गांव कोहड़ा में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच हुई मुठभेड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिरोजपुर के गांव कोहड़ा में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच हुई मुठभेड़

NULL

लुधियाना- मल्लांवाला (फिरोजपुर) : गांव कोहड़ा में मंगलवार तड़के पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ चलती रही। पुलिस ने घेराबंदी कर विक्की गौंडर गैंग के तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गैंग का मुख्य गैंगस्टर अमन भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने अमन को पकडऩे के लिए गांव के आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है। उधर, एसपी (डी) अजमेर सिंह बाठ ने तीन गैंगस्टर पकडऩे की पुष्टि करते हुए कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस ने गांव कोहड़ा को चारो तरफ से घेर लिया था। गांव में पुलिस का सर्च अभियान चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि विक्की गौंडर गैंग के चार गैंगस्टर गांव कोहड़ा में किसी कें घर पर आए हैं, पुलिस ने लगभग रात दो बजे ही गांव की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू कर दिया। पूरा गांव पुलिस छावनी में तबदील हो गया था। गांव वासियों का कहना है कि सुबह तड़के गैंगस्टर और पुलिस के बीच फायरिंग भी हुई, पूरे गांव में भगदड़ मच गई।

पुलिस ने किसी तरह तीन गैंगस्टर गोपी पुत्र भाग, न्यूटा पुत्र चरणजीत सिंह व लाला पुत्र निर्मल को दबोच लिया जबकि उनका मुख्य गैंगस्टर अमन भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने अमन के पिता पप्पा और भाई जीतू को अपनी हिरासत में ले लिया। अमन की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि उक्त गैंगस्टर विक्की गौंडर गैंग से संबंधित हैं। गांव कोहड़ा में अभी भी सर्च अभियान जारी है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।