लुधियाना-सुल्तानपुर लोधी : सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान जत्थेदार गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने आज इतिहासिक गुरूद्वारा श्री बेर साहिब में हुई आंतरिम कमेटी की विशेष बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शिरोमणि कमेटी के प्रधान का चुनाव 13 नवंबर को श्री अमृतसर साहिब स्थित तेजा सिंह समुद्री हाल में संपन्न होगा।