पड़ोस में रहते शख्स द्वारा सरेआम गोलियां मारकर बुजुर्ग का किया कत्ल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पड़ोस में रहते शख्स द्वारा सरेआम गोलियां मारकर बुजुर्ग का किया कत्ल

लुधियाना के नजदीक पुलिस स्टेशन मेहरबां के अंतर्गत इलाके गांव मेहरबां में आज सुबह-सवेरे एक शख्स द्वारा गोलियां

लुधियाना : लुधियाना के नजदीक पुलिस स्टेशन मेहरबां के अंतर्गत इलाके गांव मेहरबां में आज सुबह-सवेरे एक शख्स द्वारा गोलियां मारकर पड़ोस में रहते बुजुर्ग के कत्ल किए जाने की खबर है। मृतक की पहचान बलविंद्र सिंह के रूप में हुई है और उसकी आयु 70 साल के करीब बताई गई है।

जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग बलविंद्र सिंह की रिहायश के पास रहने वाला जगदेव सिंह अकसर अपनी रिहायश की छत पर जाकर हवा में गोलियां चलाया करता था। अड़ोस-पड़ोस के एतराज के उपरांत बलविंद्र सिंह ने भी जगदेव सिंह को ऐसा करने से कई बार रोका था।

उपलब्धि : लुधियाना में 118 साल की बुजुर्ग महिला के जिस्म में लगाया गया पेसमेकर

जिस कारण दोनों के मध्य आपस में रंजिश चल रही थी। यह भी बताया जा रहा है कि विधानसभा हलके साहनेवाल के पंचायती चुनावों के दौरान दोनों में रंजिश चल रही थी और आज एक बार फिर आरोपी अपनी आदत के मुताबिक रिवालवर से हवाई फायर कर रहा था।

बलबीर सिंह अपने घर के बाहर खड़ा था कि आरोपी ने सामने आकर उसके सिर पर गोलियां चला दी। इस दौरान एक गोली कनपटी के आरपार हो गई जबकि कुछ गोलियां पेट में लगी।

फिलहाल पुलिस ने मोके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल पहुंचा दिया है और मोके से फरार हुए आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। यह भी पता चला है कि 32 वर्षीय आरोपी नशे का कारोबार करता है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।