ईडी छापा : चन्नी से उनके रिश्तेदार से जब्त किये गये नकदी पर राघव चड्डा ने मांगा स्पष्टीकरण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईडी छापा : चन्नी से उनके रिश्तेदार से जब्त किये गये नकदी पर राघव चड्डा ने मांगा स्पष्टीकरण

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने बृहस्पतिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से उनके

आम आदमी पार्टी  के नेता राघव चड्ढा ने बृहस्पतिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से उनके रिश्तेदार से जुड़े परिसरों पर ईडी के छापे में भारी मात्रा में नकद की बरामदगी के बारे में स्पष्टीकरण मांगा।आप के पंजाब मामलों के सह प्रभारी चड्ढा ने आरोप लगाया कि चन्नी के रिश्तेदार ने पिछले तीन-चार महीने में ‘करोड़ों’ रूपये एवं अन्य संपत्तियां बनायी।
10  करोड़ की नकदी बरामद
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब में अवैध बालू खनन अभियान के संदर्भ में धनशोधन जांच के सिलसिले में बुधवार को छापे के दौरान 10 करोड़ रूपये नकद जब्त किया जिनमें आठ करोड़ रूपये चन्नी के एक रिश्तेदार के थे।ईडी ने एक बयान में कहा था कि बुधवार को तलाशी के दौरान ‘अवैध ’ खनन एवं संपत्ति के लेन-देन से जुड़े ‘अभियोजनयोग्य’ दस्तावेज , मोबाइल फोन, 21 लाख रूपये से अधिक मूल्य के सोने, 12 लाख रूपये की रोलेक्स घड़ी जब्त की गयी।
चन्नी के रिश्तेदार के पास इतनी पैसे नही थे -राघव चड्डा
चड्ढा ने मोहाली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कहां से यह पैसा आया? यह कहा जाता है कि चन्नी के उस रिश्तेदार के पास चार महीने पहले इतने पैसे नहीं थे।’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ बस 111 दिनों  में यदि कोई एक रिश्तेदार 10 करोड़ रूपये कमा सकता है तो आप कल्पना कर सकते हैं कि बाकी रिश्तेदारों ने कितनी संपत्ति बनायी होगी। और सोचिए, चन्नी ने कितने पैसे लिये होंगे।
चन्नी ने बादलों व कैप्टन को पीछा छोड़ा 
उन्होंने कहा, ‘‘ और कल्पना कीजिए कि वह यदि पांच साल मुख्यमंत्री रहते तो उन्होंने कितना कमा लिया होता। चन्नी साब ने तो बादलों एवं कैप्टन साहब को पीछे छोड़ दिया।  
चन्नी पंजाब के लोगों के सामने बेनकाब हुए  
आप नेता ने कहा, ‘‘ कांग्रेस पार्टी आज बेनकाब हो गयी है। चन्नी साब कहा करते थे कि मैं आम आदमी हूं और गरीब परिवार से आता हूं। आज चन्नी साहब की गरीबी पंजाब के लोगों के सामने बेनकाब हो गयी है ।’’
चन्नी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर उन्हें फंसाने के लिए साजिश रचने का आरेाप लगाया था।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।