गुरूद्वारा साहिब में बिजली के शॉट सर्किट के कारण श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप हुए अग्नि भेंट, लोगों में भारी रोष - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुरूद्वारा साहिब में बिजली के शॉट सर्किट के कारण श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप हुए अग्नि भेंट, लोगों में भारी रोष

पंजाब के हरियाणा कस्बे में आज दोपहर गुरूद्वारा श्री रविदास सभा गांव तखनी में बिजली के शॉट सर्किट

लुधियाना-हरियाणा : पंजाब के हरियाणा कस्बे में आज दोपहर गुरूद्वारा श्री रविदास सभा गांव तखनी में बिजली के शॉट सर्किट के कारण आग लगने से श्री गुरूग्रंथ साहिब जी के स्वरूप अग्नि भेंट हो जाने का समाचार मिला है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कमेटी प्रधान अनमोल सिंह ने बताया कि आज सुबह संग्रात दिवस मनाकर गुरूद्वारा साहिब के दरवाजे बंद करके वह संगत के समेत घर चले गए थे और गुरूद्वारा साहिब के नजदीक ही लड़कियों द्वारा सिलाई -कढ़ाई की शिक्षा प्राप्त की जा रही थी, जिन्होंने गुरूद्वारा साहिब के अंदर धुआं निकलते देखा और तुरंत इस बारे में जानकारी गांव के लोगों को दी।
उन्होंने बताया कि गुरू द्वारा साहिब का मुख्य द्वार खोलकर देखा कि कमरे में चारों तरफ धुआं ही धुआं भरा था और बिजली शॉट सर्कट के कारण आग लगी थी। इस हादसे में श्री गुरूग्रंथ साहिब जी का स्वरूप अग्नि  भेंट हो गया जबकि एक पालकी, 2 पंखे, 2 सीसीटीवी केमरों समेत कुछ रूमाले भी जलकर राख हुए है।
 इसी संबंध में जानकारी देते हुए अनमोल सिंह ने बताया कि गुरूद्वारा साहिब में आग लगने के बारे में एडवोकेट स. हरिंद्र सिंह धामी सदस्य एसजीपीसी को जानकारी दी गई, जिन्होंने स. अवतार सिंह झंडी प्रचारक एसजीपीसी को मोके पर भेजा और जिन्होंने आग का निरीक्षण और धाॢमक रस्मों के उपरांत अगिन भेंट हुए स्वरूप के साथ सरपंच होरा सिंह को संगत के साथ गुरूद्वारा श्री गोइंदवाल साहिब रवाना कर दिया। गुरूद्वारा साहिब में आग लगने की घटना से गांव की संगत में अंदर ही अंदर दुख और सहमसा माहौल है। इस घटना के बाद पुलिस मोके पर पहुंची जो अपनी कार्यवही में जुटी है।
–  सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।