प्रेम संबंधों के चलते मोगा के सरकारी आदर्श स्कूल के छात्र-छात्रा ने जहर पीकर आत्महत्या की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रेम संबंधों के चलते मोगा के सरकारी आदर्श स्कूल के छात्र-छात्रा ने जहर पीकर आत्महत्या की

NULL

लुधियाना-मोगा  : यहां के सरकारी आदर्श स्कूल में पढते एक छात्र छात्रा ने प्रेम संबंधों के चलते आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि प्रेमी जोडे ने किसी जहरीली दवा का सेवन किया। यह मामला निहाल सिंह वाला सब डिवीजन के तहत गांव जवाहर सिंह वाला में स्थित सरकारी आदर्श स्कूल का है जहां यह घटना आज दोपहर को हुई। जिसका पता लगते दोंनो को दीप अस्पताल में ले जाया गया परंतु डाक्टरों गुरप्रताप सिंह ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए मोगा के सरकारी अस्पताल में रैफर कर दिया। जहां डाक्टर मथुरा दास सरकारी अस्पताल मोगा के डयूटी डाक्टर जगरूप सिंह के मुताबिक अस्पताल पहुंचने तक युवक की मौत हो चुकी थी जबकि युवती कुछ ही देर बाद दम तोड़ गई।

उधर स्कूल प्रिंसिपल अमनदीप वत्स का कहना है कि यह घटना स्कूल से बाहर हुई है तथा दोनों पिछले चार दिन से स्कूल में अनुपस्थित थे व इसकी जानकारी दोनों परिवारों को दे दी गई थी। मृतक विद्यार्थी सुखविंदर सिंह (17) गांव बारेवाला और ममता कौर (17) के रूप में हुई है । मृतकों के साथ पढऩे वाले बच्चों के अनुसार दोनों में प्रेम संबंध थे तथा दोनों शादी करना चाहते थे। ऐसा बताया गया कि शनिवार दोपहर स्कूल में जहरीली दवा पीने का पता लगा तो स्कूल में हडकंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक मृतक लडक़ी पढ़ाई में होशियार थी और 75 फीसदी अंक पिछले इम्तिहानों में उसने हासिल कि ए थे और वह विदेश जाकर पढऩा चाहती थी।सरकारी मेडिकल अफसर डॉ.जगरूप सिंह ने दोनों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुखविंदर सिंह के पिता पंजाब पुलिस में हवलदार हैं। सब इंस्पेक्टर बलराज मोहन ने बताया कि मृतक विद्यार्थी के पिता गुरमेल सिंह और मृतक लडक़ी छात्रा की मां करमजीत कौर के बयानों पर 174 सीआरपीसी तहत पोस्ट मार्टम की कार्यवाई की गई है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।