लुधियाना : संस्था हिन्दू जाग्रति सेना व एहसास एनजीओ द्वारा संयुक्त रूप से सरकारी गैर सरकारी कॉलेजो द्वारा ली जाने वाली सेमेस्टर की फीस को प्रति महीना करने सम्बन्धी मांग जिलाधीश कार्यालय में डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से शिक्षा मंत्री पंजाब को मांग पत्र भेजा गया। मांग पत्र्र हिन्दू सिख जाग्रति सेना के प्रधान प्रवीण डंग के दिशा निर्देशानुसार संस्था के युवा पंजाब प्रधान मोहित स्याल व एहसास संस्था की प्रेजिडेंट संगीता भंडारी ने संयुक्त रूप में दिया। इस अवसर पर संस्था के युवा पंजाब प्रभारी मोहित स्याल ने कहा कि आजादी के बाद से ही शिक्षा माफिया इतना ताकतवर रहा है कि इस पर किसी ने आज तक ध्यान देने की कोशिश नहीं की और इनकी मनमानियां समय के साथ बढ़ती गयी जिसका एक बहुत बड़ा उदाहरण है कि पूरी दुनिया में सबको एक माह कार्य करने के बाद तनख्वाह मिलती है और सभी कॉलेज वाले भी अपने कर्मचारियों को पूरा महीना काम करवाने के बाद तनख्वाह देते है पर यह कॉलेज वाले पता नहीं किस अज्ञात कानून तहत सेमेस्टर की फीस 6 महीने या कई जगह तो 1 साल की फीस एडवांस ले रहे है जो कानून का उल्लंघन तो है ही बल्कि बड़े पैमाने पर छात्रों और अभिवावकों का शोषण भी है।
इसीलिए छात्रों के भविष्य संबंधी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए संस्था के प्रधान प्रवीण डंग के निर्देशानुसार डीसी के माध्यम से शिक्षा मंत्री को मांग पत्र भेजा है दूसरी तरफ एहसास संस्था की प्रेजिडेंट संगीता भंडारी ने कहा है कि बहुत ही दु:ख की बात है कि पंजाब में ही नहीं पूरे देश में युवा शिक्षक वर्ग सरकार की कमजोर नीतियों का खमियाजा भुगत रहा है परिणाम स्वरूप आज युवा वर्ग उच्चतम शिक्षा से वंचित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ रहा है और समय समय उनकी शिक्षा के लिए भी हर सम्भव सहायता करते आ रहे है परन्तु समैस्टर 6 महीने की फीस 1 लाख के करीब होती है और हम मजबूरीवश सभी जरूरतमंद लड़कियों की मदद चाह कर भी नहीं कर पाते और अगर इनकी फीस सरकार प्रति माह कर दे तो बहुत लड़कियों की संस्था मदद कर पाएगी। युवा पंजाव प्रधान स्याल और संगीता भंडारी ने कहा कि इस शोषण को तुरंत बन्द करवाया जाए अन्यथा हिन्दू सिख जाग्रति सेना एहसास संस्था संयुक्त रूप से आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर गुलशन यादव,सर्वेश कुमार,अमरदीप,ललिता लाम्बा,वर्षा आदि उपस्थित हुए।
– रीना अरोड़ा
हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।