पंजाब : मोगा रैली में बोले दिल्ली के CM-राज्य में घूम रहा है एक नकली केजरीवाल, रहें सावधान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब : मोगा रैली में बोले दिल्ली के CM-राज्य में घूम रहा है एक नकली केजरीवाल, रहें सावधान

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आजकल पंजाब में एक नकली केजरीवाल घूम रहा है, मैं पंजाब में आकर

पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) अपनी जमीन मजबूत करने में लगी है। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज मोगा में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आजकल पंजाब में एक नकली केजरीवाल घूम रहा है, मैं पंजाब में आकर जो भी वादा करके जाता हूं वो दो दिन बाद वो ही बोल देता है।
रैली को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो पंजाब की 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला के अकाउंट में हर महीने में 1,000 रुपए डलवाया करेंगे। परिवार में एक बेटी, बहु, सास है तो सभी के एकाउंट में 1-1 हजार रुपए भेजे जाएंगे।

फिर बढ़ेंगी कंगना रनौत की मुश्किलें, अब इस मामले में सिख संगठन ने मुंबई में दर्ज कराई FIR

उन्होंने कहा, मैं पिछले कुछ दिन से देख रहा हूं कि आजकल पंजाब में एक नकली केजरीवाल घूम रहा है, मैं पंजाब में आकर जो भी वादा करके जाता हूं वो दो दिन बाद वो ही बोल देता है। लेकिन करता नहीं है क्योंकि वह नकली है। तो उस नकली केजरीवाल से सावधान रहें।
पंजाब की स्वास्थ्य सेवा पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा, एक मोहल्ला क्लीनिक बनाने में 20 लाख रुपये लगते हैं और सिर्फ 10 दिन का समय लगता है तो फिर नकली केजरीवाल ने क्यों नहीं बनाया, ये काम भी सिर्फ असली केजरीवाल कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।