घायल दलित युवक की मौत, फगवाड़ा में तनाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घायल दलित युवक की मौत, फगवाड़ा में तनाव

NULL

पिछले दिनों झड़प में गोली लगने से घायल दलित युवक जसवंत सिंह उर्फ बॉबी की आज तड़के मौत हो जाने के बाद फगवाड़ामें तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। जसवंत सिंह की आज तड़के लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई, जहां उन्हें 13 अप्रैल को दलितों और सवर्णों के बीच संघर्ष के दौरान गोली लगने से घायल होने के बाद भर्ती कराया गया था। संघर्ष का कारण कुछ दलित युवकों का गोल चौक का नाम बदलकर चौक पर संविधान चौक का फ्लेक्स बोर्ड लगाना था।

बॉबी की अंतिम यात्रा के समय उस समय तनावूपर्ण स्थिति हो गई जब शवयात्रा को गोल चौक ले जाने की कोशिश की गई पर पुलिस ने ऐसा नहीं होने दिया। बाद में बांगा मार्ग स्थित शवदाहगृह में बॉबी का अंतिम संस्कार किया गया। बॉबी के छोटे भाई तनिश ने मुखाग्नि दी। विभिन्न राजनीतिक दलों और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। पुलिस के अनुसार अंतिम संस्कार के बाद लौट रहे लोगों ने फिर गोल चौक जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं होने दिया।

इससे पूर्व पुलिस ने बॉबी की मौत के बाद पुलिस और प्रशासन ने फगवाड़ा और आसपास अतिरिक्त तैनाती की थी। लगभग 4000 पुलिसकर्मी जिनमें रैपिड एक्शन फोर्स, एंटी राइट्स स्कवाड, महिला पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवान शामिल हैं, शहर में तैनात किये गये थे। सतर्कतावश पांच जिलों, जालंधर, कपूरथला, नवां शहर, होशियारपुर और लुधियाना की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। लुधियाना और जालंधर के बीच यातायात मार्ग बदले गये ताकि अन्य स्थानों से फगवाड़ में प्रवेश रोका जा सके।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।