लुधियाना : लुधियाना- फिरोजपुर रोड़ पर स्थित राजगुरू नगर में मंगलवार को लुटेरों ने एचडीएफसी बैंक के बाहर निजी कंपनी मुलाजिमों से 18 लाख रूपए लूटकर फरार होने का समाचार है। वारदात के बाद पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और समस्त शहर में हाई अलर्ट कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोपहर 3 बजे कंपनी के मुलाजिम बैंक में पैसा जमा करवाने के लिए बाड़ेवाल स्थित बैंक के बाहर पहुंचे थे कि 2 हथियारबंद लुटेरों ने एचडीएफसी बैंक के बाहर कंपनी मुलाजिमों से 18 लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए। यह मुलाजिम बैंक में पैसा जमा करवाने आए थे। जैसे ही वे वैन से बाहर निकले तो लुटेरों ने पैसों से भरा बैग छीन लिया। लुटेरे करेटा गाड़ी में सवार होकर आएं थे, जिनकी संख्या 4 बताई जा रही है।
पीडि़त कर्मचारी यह राशी बैंक में जमा करवाने के लिए आया था। इस वारदात की यह पूरी घटना बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस सीसीटीवी फुटेज में जब निजी कंपनी का कर्मचारी अपनी कार के पिछले दरवाजे से नीचे उतर कर रुपयों से भरा बैग लेकर बैंक के अन्दर जाने के लिए बैंक की तरफ बढ़ता है मगर बैंक के मुख्या द्वार से कुछ ही दूरी पर मुह छिपाएं पीले रंग की पगड़ी व नीली शर्ट पहने हुए एक लुटेरा अपने एक अन्य साथी के साथ दौड़ता हुआ उस व्यक्ति पर लपक पड़ता है जिस से कैश जमा करवाने का बैग जमीन पर गिर जाता है और आरोपी उस बैग को उठा लेता है जबकि दूसरा लूटेरा कार की अगली सीट पर बैठे कंपनी के सिक्यूरिटी गार्ड से भिड़ते हुए भाग जाता है। यह सब कुछ महज 8 से 10 सेकंड के अंतराल में ही घटित हो जाता है।
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। पुलिस अभी यह बताने में असमर्थ है के गाड़ी में कुल कितने आरोपी सवार होकर आये थे. पुलिस कमीश्रर का कहना है के वो बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रहे हैं जिस से उन्हें अहम् सुराग मिल सकते हैं।
– सुनीलराय कामरेड
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।