जालंधर में पिस्तौल की नोंक पर लूट तो लुधियाना में दिन-दिहाड़े व्यवसायी को मारी गोली, आरोपी फरार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जालंधर में पिस्तौल की नोंक पर लूट तो लुधियाना में दिन-दिहाड़े व्यवसायी को मारी गोली, आरोपी फरार

अखबारों के शहर जालंधर के सोढल रोड़ पर स्थित ज्वैलरी शॉप पर पिस्तौल की नोंक से लूट हुई

लुधियाना-जालंधर : अखबारों के शहर जालंधर के सोढल रोड़ पर स्थित ज्वैलरी शॉप पर पिस्तौल की नोंक से लूट हुई है। तो लुधियाना में भी अज्ञात शख्स ने व्यवासयी को गालिया मारेी। जालंधर में लुटेरे तकरीबन 30 से 35 हजार रूपए लूटकर फरार हुए है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिवनगर सोढल रोड पर स्थित कुमार ज्वेलर्स में 6 लुटेरों ने गन प्वाइंट पर 35000 नकद और सोने चादी की ज्वेलरी लूट ली।

दुकान के मालिक अविनाश कुमार ने बताया कि दोपहर करीब 2.00 बजे तीन लुटेरे उनकी दुकान में आए थे जिनमें तीन दुकान के अंदर आ गए जबकि तीन बाहर खड़े रहे। अंदर आकर युवकों ने पहले सोने की चैन दिखाने की बात कही जिस पर उन्होंने चैन दिखाना शुरू किया। इसी बीच लुटेरों ने उन्हें गन प्वाइंट पर ले लिया जबकि एक ने सोने की चेन और गल्ले में पड़ी नकदी निकाल ली। पूरी वारदात दुकान के अंदर सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। दुकान के मालिक ने बताया कि गल्ले में 35000 रुपये थे। जानकारी मिलते ही थाना 8 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाच शुरू की है।

इधर लुधियाना में उस समय सनसनी फैल गई जब दिनदिहाड़े अत्यंत व्यस्त व्यावसायिक इलाके कलगीधर रोड में चार अज्ञात युवक जानी मानी कंपनी के डिस्ट्रिब्यूटर को गोली मार कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस कमिश्नर सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंच गए और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल ने पत्रकारों को बताया कि हेरीसन कपड़े के डिस्ट्रिब्यूटर त्रिलोचन सिंह चढ्डा जिनका कलगीधर रोड पर चढ्डा स्टोरज के नाम से आफिस है, में दोपहर के समय तीन युवक कार में आए जबकि एक बाहर खड़ा था। इनमें से एक व्यक्ति ने चढ्डा की टांग ने गोली मारी है। जिस प्रकार से गोली मारी है, इससे आशंका है कि उनका मकसद हत्या करने की बजाये डराने का था। लूटपाट कोई नहीं हुई है। इस बारे में सीआईए व डीसीपी (इंस्वेटिगेशन) व अन्य अधिकारी जांच कर रहे है । अंदर से कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली है व आसपास के एरिया को देखा जा रहा है। पुलिस को कुछ क्लू भी मिले है। रङ्क्षजश या अन्य मामले के बारे में पूछने पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अभी इसकी जांच की जा रही है। घायल को सीएमसी में भर्ती करवाया गया है तथा उनकी हालत ठीक है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।