लुधियाना : स्थानीय मुंडिया कलां तैतीस फुट रोड पर पडती प्रताप कालोनी की गली नंबर 2 में एक महिला की सनसनीखेज ढंग से दिनदिहाडे हत्या का मामला सामने आया है। बिजनेस मार्केटिंग का काम करने वाले विक्की अरोडा की धर्मपत्नि निधी अरोडा जोकि घर में अकेली ही थी, का शव आज दोपहर उसके बेड पर रक्तरंजित हालत में मिला है।
मृतका के भाई ने बताया कि मृतका की दो बेटियां है जोकि स्कूल गई हुई थी। आज सुबह उनके जीजा अपने काम पर चले गए थे। उसके बाद दोपहर को स्कूल से उसकी बहन के नंबर पर काल आई लेकिन काल न उठने के कारण स्कूल वालों ने घर के पास ही दूसरे घर में रहती मृतका की सास को बच्चों को स्कूल से लेकर न जाने की जानकारी दी। तो सास जब घर पहुुंची तो देखा कि मृतका निधी अरोडा बेड पर रंक्त रंजीत अवस्था में पडी हुई है।
जिस पर तुंरत अपने दूसरे बेटे व पडोस वालों को इसके बारे में शोर मचाते हुए जानकारी दी। जिस पर पीसीआर को फोन किया लेकिन पुलिस ने बहुत देर से घटना स्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि घर में एक किरायदार भी रहते है लेकिन वह पिछले पंद्रह दिन से गांव गए हुए है। घटना के समय मृतका घर में अकेली ही थी।
– सुनीलराय कामरेड
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।