लुधियाना के पीएयू मैदान पर मोबाइल म्यूजियम और लाइट एंड साउंड शो देखने के लिए उमड़ी भीड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लुधियाना के पीएयू मैदान पर मोबाइल म्यूजियम और लाइट एंड साउंड शो देखने के लिए उमड़ी भीड़

नवंबर माह में सज्जने वाले बाबा नानक जी के प्रकाश पर्व को समर्पित आगमन दिवस के अवसर पर

लुधियाना : नवंबर माह में सज्जने वाले बाबा नानक जी के प्रकाश पर्व को समर्पित आगमन दिवस के अवसर पर जहां देश दुनिया में उल्लास का माहौल है, वही पंजाब के श्रद्धालुओं में भी अपार आस्था के चलते माहौल में उत्साह उल्लेखनीय है। 
इसी क्रम में लुधियाना के कृषि विश्व विद्यालय कैंपस में पंजाब सरकार की तरफ से लोगों को श्री गुरू नानक देव जी के विचारों और शिक्षाओं से अवगत करवाने के लिए सचारू रूप से मोबाइल म्यूजियम और लाइट एंड साउंड शो के जरिए उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। 
इसी क्रम में  श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को सर्मपित स्थानीय पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी के मेला मैदान में शुरू हुए डिजीटल मोबाइल म्यूजियम की एक झलक पाने को लेकर आज जन सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह 6.30 बजे से ही देर शाम तक लुधियाना और आस पास के इलाको में से 3000 से अधिक श्रोतायों ने इस म्यूजिम में श्री गुरू नानक देव जी के जीवन संंबंधी भरपूर जानकारी प्राप्त की।
 
आज ज्यों ही सुबह यह डिजीटल म्यूजियम शुरू हुआ तों सुबह की सैर करने वालो ने इस की झलक पर कर अपने आपको निहाल हो महसूस किया। इसके बाद सारा दिन ही अलग अलग स्कूलों व कालेजा से बड़ी संख्यां में स्टूडैंट्स ने इस म्यूजियम के दर्शन किए। शाम को फिर सैर करने वालो ने बड़ी संख्यां में शमूलियत की। 
      
इस म्यूजियम की शुरूआत करवाने के लिए जिले के डिप्टी कमिश्नर श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए बताया कि हमारे जीवन को अध्याधिमकता से जोडऩे वाला यह प्रवाह लगातार तीन दिन चलेगा। जिस दौरान पहुचने वाले दर्शको को श्री गुरू नानक देव जी के जीवन व उनसे जुड़े अलग अलग विषयो के बारे में जागरूक किया जाएगा। 
इस अवसर पर उनके साथ जिला लुधियाना से संबधित सभी एसडीएमज भी उपस्थित थे।  जबकि 12 व 13 अक्तूबर को शाम को दो दो लाइट एंड साऊंड शौ भी दिखाए जाएगे। श्री अग्रवाल ने बताया कि इसके अलावा 23 व 24 अक्तूबर को स्थानीय लाडोवाल स्थित सतलुज दरिया में भी फलोटिंग लाइट एंड साऊं ड शौ का आयोजन करवाया जाएगा। इसके लिए एंटरी बिलकुल फ्री रखी गई है। 
– रीना अरोड़ा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।