लुधियाना : पिछले दिनों 8 अक्तूबर को पुलिस मुलाजिमों पर सरेआम गोलियां चलाकर फरार हुए बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपी की शिनाख्त रोहित कुमार कुबा और रंजीत सिंह राणा के तौर पर हुई है। इन आरोपियों की अन्य कई केसों में शमूलियत भी उजागर हो गई है।
लुधियाना पुलिस कमीश्रर डॉ सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पिछली 8 अक्तूबर को शंका के आधार पर जब इन आरोपियों को पंजाब पुलिस के मुलाजिम दविंद्र सिंह ने रोका तो सिपाही पर इन्होंने फायर करके फरार हो गए।
ट्रेन हादसे के दौरान घायल 46 लोग अस्पतालों में उपचाराधीन
कमीश्रर के मुताबिक इस घटना के अगले ही दिन 9 अक्तूबर को दोनों ने अमेजन कंपनी का कैश इकटठा करने वाले कंपनी के कर्मचारी को गोली मारकर 10 लाख रूपए भी लूट लिए थे।
इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को काबू किया है। पुलिस के मुताबिक सभी के ऊपर पहले भी विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है और आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएंगा। जांच के बाद अन्य खुलासे होने की संभावनाएं है।
– सुनीलराय कामरेड