लुधियाना- फिरोजपुर : आज सी.पी.आई व अन्य समाजिक जत्थेबंदीयों द्वारा बीते दिनी नजदीकी गांव बाजे का में हुई लडाई की बडी घटना जिसमें गांव के ही कांग्रेसी कार्यकर्ता कशमीर लाल द्वारा गांव के ही साधारण आदमी हाकम चंद की मालकी जमीन पर जबरी कब्जा करने व उसकी सबम्रसीबल मोटरें रिपेयर करने की दुकान जो कि पिछले 32 साल से चला रहा है उसे पुरी तरह से तोड कर दुकान में पडी रिपेयर होने आई मोटरें व अन्य लाखों का सामान उठा ले जाने के साथ ही विरोध करने पर हाकम चंद के परिवारिक मैंबरों जिसमें उसका अपाहिज बेटा भी था को बुरी तरह से पीटा गया।आज उक्त दोषीयों के खिलाफ कार्रवाई व इलाके में पुलिस- राजनीतिक गुंडागर्दी को रोकने के लिए थाना गूरहरसहाय का घेराव कर जम के नारेबाजी की गई।
इस रोष प्रदर्शन में अलग अलग गांव के बडी संख्या मे लोंग भाग लेकर पीडित हाकम चंद को इंसाफ दिलाने के लिए पहुंचे।इस रोष प्रदर्शन की अगुवाई भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के ब्लाक गूरहरसहाय के सचिव चरणजीत सिंह छांगा राय, जिला कमेटी मैंबर, भगवान दास बहादरके, कामरेड हरी चंद बहादरके, जिला कार्यकर्नी के मैंबर कामरेड ढोला माही व अन्य मैंबरों ने की।इस दौरान चरणजीत सिंह ने सैंकडो कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बीती 12 अक्तूबर को उक्त कशमीर सिंह ने अपने साथ बडी संख्या में गुंडे लेकर हाकम चंद की मालकी वाली पांच मरले जमीन जिसका मुरब्बा नंबर 33 ऐकड नं 25 जिसपर की हाकम चंद पिछले कई सालों से सबम्रसीबल मोटरें रिपेयर करने की दुकान चला कर अपने परिवार का पेट पाल रहा था ओर अब वो वहां रिहाइशी मकान बनाने के तैयारी कर रहा था तो उक्त कशमीर लाल ने कब्जा करने की नीयत से उनके परिवार पर हमला कर जख्मी कर दिया।इस पुरे घटनाक्रम की जानकारी गूरहरसहाय के थाना प्रभारी भुपिंदर सिंह को लिखित रूप मे दे कर उक्त आरोपीयों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की गई पर इसके उलट थाना प्रभारी द्वारा पीडित हाकम चंद के परिवार पर धारा 452 के अधीन नाजायज पर्चा दर्ज कर दिया गया।
इसी के चलते भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का एक वफद ने एसएसपी फिरोजपुर भुपिंदर सिंह व डी.एस.पी गूरहरसहाय को मिलकर इस पुरे घटनाक्रम की जानकारी दे दी थी परंतु इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी इन सीनियर अधिकारीयों द्वारा उक्त दोषीयों के खिलाफ कार्रवाई नही की गई।चरणजीत सिंह ने इस सारे घटनाक्रम के पीछे हल्का विधायक को दोषी ठहराते हुए कहा कि ये सारी वारदात को अंजाम विधायक के कहने पर ही दिया गया क्योंकि इस घटना को अंजाम देने के बाद सारे आरोपी शरेआम जहा चाहे घुम रहे है परंतु दुसरी ओर पीडित हाकम चंद का परिवार पर घटना वाले दिन ही नाजायज मुकदमा दर्ज कर दिया।जिक्रयोग है कि कामरेड ढोला माही व कामरेड हरी चंद ने गूरहरसहाय के थाना प्रभारी भुपिंदर सिंह पर दोष लगाते हुए कहा कि उक्त आरोपी कशमीर सिंह हल्का विधायक का खासमखास कार्यकर्ता है जिसके चलते कशमीर लाल द्वारा शरेआम जमीन पर कब्जा करने के बावजूद थाना प्रभारी की ओर से कोई भी कार्रवाई नही की गई जिससे साफ जाहिर होता है कि हल्का गूरहरसहाय में हो रही गुंडागर्दी पुलिस की मिलीभगत से ही की जा रही है जिसे हमारा लाल झंडा कभी भी बरदाश्त नही करेगा।
सर्व भारत नोजवान सभा के जिला अध्यक्ष प्यारा सिंह मेघा व कामरेड बलवंत सिंह ने कहा कि गूरहरसहाय में कांग्रेस सरकार आने से अकाली सरकार से कहीं ज्यादा धक्केशाही बढीं है।जिक्रयोग है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व लोगों के रोह के देखते हुए उक्त आरोपी के खिलाफ थाना गूरहरसहाय में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।कामरेड मैंबरों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि आरोपीयों को गिरफ्तार करने तक उनका संघर्ष लगातार जारी रहेगा।
– सुनीलराय कामरेड