लुधियाना-अमृतसर : पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियारों का बड़ा जखीरा मंगवाने के लिए चर्चित मामले में पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के 9 आतंकियों को आज जिला अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने 11 अक्तूबर तक जडूशियल रिमांड पर जेल भेज दिया।
खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (के जेड एफ) के इन आतंकियों को पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन टीम ने अदालत में पेश किया। आतंकियों को अब 11 अक्टूबर को विशेष एनआइए अदालत में पेश किया जाएगा।
स्मरण रहे पंजाब पुलिस ने 22 सितंबर को 4 मुलजिमों को काबू करके बड़े आंतकी नेटवर्क का खुलासा किया था। इनसे पुलिस ने 5 ए के – 47 राइफले और 9 हेंड ग्रेनेड बरामद किए थे, इसके अलावा इनसे 5 सेटेलाइट फोन और 2 वायरलैस सैट भी बरामद हुए थे।
इसी बीच तरनतारन में खेत में दबाए गए बम में धमाका और खेमकरण सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन से हथियार लाने जाने का खुलासा होने के बाद 22 सितंबर से अब तक नौ खालिस्तानी आतंकियों बलवंत सिंह उर्फ निहंग, हरभजन सिंह, बलबीर सिंह व गुरदेव सिंह, आकाशदीप सिंह, शुभप्रीत सिंह, रोमनदीप सिंह, साजनप्रीत सिंह और जेल से मान सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है।
इनकी गिरफ्तारी से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ की पंजाब में खून-खराबा और आतंकी हमले की साजिश का खुलासा हुआ था। खेमकरण क्षेत्र में सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन से आए हथियारों को इन आतंकियों ने छिपाया था और ड्रोन को जलाकर ठिकाने लगाया था।
जले ड्रोन का हिस्सा झब्बालके पास नहर से बरामद किया गया था। आतंकियों से पूछताछ के बाद एक के बाद सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। आतंकियों से पूछताछ में पता चला कि पंजाब में कई धार्मिक व राजनीतिक नेताओं की हत्या करने और सीरियल धमाके करने की साजिश थी।
आतंकियों को जेएमआइसी मीनाक्षी महाजन की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सुनवाई के बाद सभी आतंकियों को 11 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब इनको 11 अक्टूबर को मोहाली में विशेष एनआइए अदालत में पेश किया जाएगा। एनआइए के अधिकारियों ने अदालत में आतंकियों के प्रोडक्शन वारंट की मांग की। अदालत ने इसे मंजूर कर लिया।
– सुनीलराय कामरेड