निरपक्ष जांच करवाकर असल दोषियों को सामने लाया जाएं - जत्थेदार भाई दादूवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

निरपक्ष जांच करवाकर असल दोषियों को सामने लाया जाएं – जत्थेदार भाई दादूवाल

सरबत खालसा द्वारा नियुक्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो के जत्थेदार भाई बलजीत सिंह दादूवाल ने गुरू की

लुधियाना-मानसा : सरबत खालसा द्वारा नियुक्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो के जत्थेदार भाई बलजीत सिंह दादूवाल ने गुरू की नगरी अमृतसर के नजदीक अदलीवाल में निरंकारी सत्संग के दौरान हुए हमले की निंदा करते हुए मांग की है कि इस हमले की निरपक्ष जांच करवाकर असल दोषियों को सामने लाया जाएं। स्थानीय अदालत में पेशी भुगतने के उपरांत भाई दादूवाल ने आरोप लगाया कि निरंकारी हमले के पीछे डेरा सिरसा के पैरोपकारों का हाथ है।

उनका यह भी कहना है कि यह हमला लोगों का बरगाड़ी मोर्चे से ध्यान बांटने की साजिश का हिस्सा है। इस अवसर पर भाई मकखन सिंह मलवॉल, खडक़ सिंह, रंधीर सिंह, गुरमेल सिंह तखतू पुरा, जगमीत सिंह बराड़, दलेर सिंह मोजियां आदि हाजिर थे।

court

अदालत ने अगली पेशी 22 नवंबर पर र्निधारित की। इस दौरान एसीजेएम अमरेंद्रपाल सिंह की अदालत ने स्थानीय सदर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक अन्य मुकदमे की अगली पेशी 22 नवंबर को डाली है।

Sarbat Khalsa

एडवोकेट हरिंद्रपाल सिंह टिवाना ने बताया कि इस केस का जलद ही हल होने की संभावना है।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।