कोरोना वायरस : अमृतसर में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, देशभर में मरीजों की संख्या 33 पहुंची - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना वायरस : अमृतसर में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, देशभर में मरीजों की संख्या 33 पहुंची

देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। वही पंजाब के अमृतसर में कोरोना वायरस संक्रमण

चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस का संक्रमण अब दुनिया भर में पांव पसार चुका है। ईरान, हांगकांग, जापान, इटली समेत कई देशों के बाद अब इसने भारत में भी इसने दस्तक दे दी है। देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। वही पंजाब के अमृतसर में कोरोना वायरस संक्रमण के दो मरीज पाए गए है।
दोनों शख्स इटली से बुधवार को लौटे थे। अमृतसर के एयरपोर्ट पर दोनों के आने के बाद जांच में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्हें गुरु नानक देव अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। 

जम्मू-कश्मीर में मिले कोरोना वायरस के 2 संदिग्ध, चीन में अब तक 3070 लोगों की मौत

अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. प्रभदीप कौर जौहल ने कहा कि पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) में उनके नमूने भेजे गए थे, जहां से रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डॉ कौर ने कहा, ‘उनके सैंपल को दोबारा पुष्टि करने के लिए भेजे गया है, जिसकी रिपोर्ट शनिवार शाम को आएगी।’ वहीं, कोरोना वायरस को लेकर जम्मू-कश्मीर सरकार ने बताया है कि जम्मू से 2 संदिग्ध रोगियों की टेस्ट रिपोर्ट मिली है। 
टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव रहने की आशंका है। दोनों मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है और दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों ने चिकित्सा सलाह के बाद अस्पताल से चले गए थे और उन्हें अब वापस लाया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।