चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस का संक्रमण अब दुनिया भर में पांव पसार चुका है। ईरान, हांगकांग, जापान, इटली समेत कई देशों के बाद अब इसने भारत में भी इसने दस्तक दे दी है। देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। वही पंजाब के अमृतसर में कोरोना वायरस संक्रमण के दो मरीज पाए गए है।
दोनों शख्स इटली से बुधवार को लौटे थे। अमृतसर के एयरपोर्ट पर दोनों के आने के बाद जांच में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्हें गुरु नानक देव अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।
जम्मू-कश्मीर में मिले कोरोना वायरस के 2 संदिग्ध, चीन में अब तक 3070 लोगों की मौत
अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. प्रभदीप कौर जौहल ने कहा कि पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) में उनके नमूने भेजे गए थे, जहां से रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डॉ कौर ने कहा, ‘उनके सैंपल को दोबारा पुष्टि करने के लिए भेजे गया है, जिसकी रिपोर्ट शनिवार शाम को आएगी।’ वहीं, कोरोना वायरस को लेकर जम्मू-कश्मीर सरकार ने बताया है कि जम्मू से 2 संदिग्ध रोगियों की टेस्ट रिपोर्ट मिली है।
टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव रहने की आशंका है। दोनों मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है और दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों ने चिकित्सा सलाह के बाद अस्पताल से चले गए थे और उन्हें अब वापस लाया जाएगा।