कोरोना वायरस: करतापुर साहिब पर केंद्र के फैसले को जत्थेदार अकाल तख्त साहिब ने बताया उचित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना वायरस: करतापुर साहिब पर केंद्र के फैसले को जत्थेदार अकाल तख्त साहिब ने बताया उचित

केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस को देश के लिए आपदा घाषित करने के चलते केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा

लुधियाना : केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस को देश के लिए आपदा घाषित करने के चलते केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा विशेष आदेशों के तहत पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में श्री करतारपुर साहिब लांघा को अस्थाई तौर पर बंद करने के फैसले पर श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सहमति जताई है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने संगत के स्वास्थ्य सुरक्षा को अति आवश्यक बताते हुए अपील की है कि सिख संगत एक-दूसरे से हाथ मिलाने की बजाए फतेह बुलाने को तरजीह दे। 
बता दें कि लांघा भारत की सरहद से 4.6 कि.मी. दूरी पर है और दोनों तरफ की चेकपोस्टे बनी हुई है। हालांकि, बीते दिनों से कोरोना वायरस फैलने से डरे इतियाद का उपयोग करते हुए डॉक्टरों की एक विशेष टीम कोरोना वायरस की जांच करती है और श्रद्धालुओं को इसके लिए सावधानी का उपयोग करने की हिदायतें दे रही है।
 
बता दें, देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्यों ने एहतियात के तौर पर सार्वजनिक सभाओं पर रोक लगा रखी है। इसी के चलते पंजाब के अधिकांश डेरा सत्संग आदि और अन्य धार्मिक स्थलों पर भी आगामी कुछ हफतों के लिए संगत के आने और सत्संग सुनने व करने पर रोक लगा रखी है। 
जबकि अमृतसर जिला प्रशासन ने भी दरबार साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्थानीय प्लाजा बेसमेंट में जाने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है। यह हाईटैक बेसमेंट श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य गेट पर स्थित है और इसका संचालन पंजाब सरकार द्वारा किया जाता है। जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्री हरिमंदिर साहिब प्लाजा की बेसमेंट, अजायब घर और हॉल में आने वाले श्रद्धालुओं और सेलानियों की संख्या काफी अधिक है और यहां आम जनता के लिए ऑडियो और वीडियो शो प्रदर्शित होता है।
-सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।